Move to Jagran APP

अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा में उमड़ा भक्तों का रेला

अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा आज सुबह पांच बजकर 41 मिनट से शुरू हो गयी जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुये।

By Ashish MishraEdited By: Published: Thu, 10 Nov 2016 01:36 PM (IST)Updated: Thu, 10 Nov 2016 03:45 PM (IST)

फैजाबाद (जेएनएन)। अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा आज सुबह पांच बजकर 41 मिनट से शुरू हो गयी। परिक्रमा क्षेत्र चौदहकोसी की अपेक्षा कम दूरी की होने की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुये। श्रद्धालुओं की संभावित संख्या को देखते हुए सुरक्षा तंत्र पूरी तरह से मुस्तैद हैं। एसएसपी अनंतदेव ने श्रद्धालुओं के साथ मददगार की भूमिका में रहते हुए सतर्क निगरानी बरतने की हिदायत दी है।

loksabha election banner


परिक्रमा मार्ग को तीन जोन व नौ सेक्टर में बांटकर सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है। परिक्रमा मार्ग पर सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। सादे वस्त्रों में पुरुष व महिला पुलिस कर्मियों को भी लगाया गया है, ताकि मनचलों एवं संदिग्धों पर नकेल कसी जा सके। बुधवार को बम निरोधक दस्ते की मदद से पूरे मार्ग को खंगाला गया। हर दो घंटे पर परिक्रमा पथ की औचक चेङ्क्षकग का निर्देश टीम को दिया गया है। इसके अतिरिक्त घाटों पर अलग से सुरक्षाकर्मी, गोताखोर व बीडीएस तैनात की गई है।

आवंटित की गई फोर्स
छह एएसपी, 12 डीएसपी, 19 निरीक्षक, 66 एसआइ, 460 सिपाही, दो महिला एसआइ, 32 महिला सिपाही, आठ कंपनी पीएसी, 400 होमगार्ड। यह फोर्स जिले की डेढ़ हजार पुलिस फोर्स के अतिरिक्त है।

यह भी प़ढ़ें

पढ़ें- नोट बैन का असर, बरेली में जलते मिले 500 और 1000 के नोट

पढ़ें- कानपुर में विशेष ड्यूटी से लौट रहे बैंक प्रबंधक समेत आठ की दुर्घटना में मौत

पढ़ें- बैंकों ने की तैयारी, आज विशेष काउंटर खोलकर बदले जा रहे नोटः मुख्य सचिव

पढ़ें- खुल गये बैंक, नोट बदलने और जमा करने को लगीं लाइनें

पढ़ें- तकरार, झड़प और हंगामा कराती रही 1000-500 के नोटों पर पाबंदी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.