Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics News: स्वामी प्रसाद मौर्य को योगी सरकार के इस मंत्री ने सुना दी खरी-खरी, कहा- जब सत्ता में थे तो…

    Updated: Tue, 26 Dec 2023 07:30 PM (IST)

    प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री संजय कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्हाेंने 2024 में यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर जीत का बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा हम काम के आधार पर सरकार में आए है और 2024 में भी 330 पार जाएंगे। संजय कुमार ने स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म को लेकर दिए गए बयान पर भी पलटवार किया।

    Hero Image
    UP Politics News: स्वामी प्रसाद मौर्य को योगी सरकार के इस मंत्री ने सुना दी खरी-खरी।

    जागरण संवाददाता, इटावा। यमुना नदी स्थित धूतपापेश्वर महादेव मंदिर तट पर रिवर रैंचिंग कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री संजय कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्हाेंने 2024 में यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर जीत का बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा हम काम के आधार पर सरकार में आए है और 2024 में भी 330 पार जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय कुमार ने स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म को लेकर दिए गए बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जब सत्ता में थे, तो मलाई खाते थे, अब विपक्ष में है, तो उनको हिंदू धर्म बुरा लग रहा है। अब जहां हैं, उस सपा पार्टी का भी सफाया हो जाएगा। 

    कानून बनाने की करेंगे मांग

    उन्होंने कहा कि जनता जज है और जनता ही जर्नादन है। जनता अपने मताधिकारी से उनको सबक सिखा रही है। धर्म को लेकर स्कूल खोला गया है, तो जनता उसमें इन्हें फेल कर रही है। यह लगातार फेल हो रहे हैं।

    उन्होंने कहा हिन्दू धर्म के खिलाफ बोलने वालों के लिए केंद्र सरकार से कानून बनाने की मांग करेंगे। जिससे कि आगे किसी भी धर्म के खिलाफ कोई अनर्गल टिप्पणी न कर सकें। 

    सुब्रत के बयान पर दी प्रतिक्रिया

    कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक के बयान पर कहा वह उनका निजी बयान है, लेकिन भगवान राम सबके हैं। पहले सब धर्म एक ही थे, बाद में अलग-अलग हो गए सबको बुलाना चाहिए। राम मंदिर सबका है, राम सबके हैं और हम भी चाहते हैं सभी लोग आए। उन्होंने कहा कि भगवान निषादराज और भगवान राम एक ही स्कूल में पढ़ते थे, वह उनके बाल सखा थे, हमें खुशी है और गर्व है कि हमारे सामने भगवान राम का मंदिर बन रहा है। 

    समाजवादी पार्टी द्वारा पिछड़ों को साथ लेकर चलने वाले सवाल पर कहा कि जब यह सत्ता में रहते थे, तब पिछड़े याद नहीं आते हैं और जब सत्ता से बाहर हो जाते हैं तो इन्हें पिछड़े याद आते हैं। 70 साल तक यह सत्ता में रहे और हमें पिछड़े से निकालकर अनुसूचित कर दिया।

    यह भी पढ़ें: अब्बू! आप सपना पूरा नहीं करने दोगे… बेटी ने 25वें साल में लौटने का किया वादा, चिट्ठी पढ़कर उड़ गए घरवालों के होश

    यह भी पढ़ें: सिर उबालकर सूप पीने वाला 'नर पिशाच' यूपी की इस जेल में है कैद, स‍िरफ‍िरे सीरियल किलर की हो रही ‘खुफिया’ निगरानी