Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब्बू! आप सपना पूरा नहीं करने दोगे… बेटी ने 25वें साल में लौटने का किया वादा, चिट्ठी पढ़कर उड़ गए घरवालों के होश

    Updated: Tue, 26 Dec 2023 06:31 PM (IST)

    अब्बू आप मुझे सपना पूरा नहीं करने दोगे इसलिए मैं सपना पूरा करने जा रही हूं। मुझे माफ करना। 25 वर्ष की उम्र में नाम रोशन करके लौटूंगी। यह बात क्वार्सी क्षेत्र की एक किशोरी ने चिट्ठी में लिखी और सोमवार शाम को घर छोड़कर चली गई। किशोरी अपने साथ बैग में एक जोड़ी कपड़े और जूते लेकर गई है।

    Hero Image
    अब्बू! आप सपना पूरा नहीं करने दोगे… बेटी ने 25वें साल में लौटने का किया वादा।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अब्बू, आप मुझे फुटबॉल खेलने का सपना पूरा नहीं करने दोगे, इसलिए मैं सपना पूरा करने जा रही हूं। मुझे माफ करना। 25 वर्ष की उम्र में नाम रोशन करके लौटूंगी। 

    यह बात क्वार्सी क्षेत्र की एक किशोरी ने चिट्ठी में लिखी और सोमवार शाम को घर छोड़कर चली गई। किशोरी अपने साथ बैग में एक जोड़ी कपड़े और जूते (फुटबॉल शू) लेकर गई है। पुलिस की दो टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। दावा है कि एक-दो दिन में ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    क्वार्सी क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाली किशोरी क्षेत्र के ही स्कूल में छठी की छात्रा है। पिता एएमयू में प्रोफेसर हैं। किशोरी को फुटबॉल खेलने का शौक है। पुलिस के अनुसार परिजन उसे खेलने से रोकते और पढ़ाई के लिए कहते थे। इससे नाराज होकर किशोरी ने घर छोड़ दिया। 

    परिजनों को लिखी चिट्ठी में उसने लिखा है, ‘मैं घर छोड़कर जा रही हूं। अभी भले ही आपकी बदनामी हो, मगर मैं कुछ बनकर लौटूंगी’। किशोरी के पास कोई मोबाइल फोन नहीं है। घरवालों ने रिश्तेदारों व छात्रा की सहेलियों के घर पर तलाश की, मगर कोई पता नहीं चला। इसके बाद थाने में तहरीर दी।

    पुलिस कर रही तलाश 

    इंस्पेक्टर सुभाष बाबू कठेरिया ने बताया कि गुमशुदगी पंजीकृत कर ली गई है। किशोरी नाराज होकर चली गई है। फिर भी सर्विलांस की मदद से एक टीम तलाश में जुटी है। दूसरी टीम रेलवे स्टेशन, स्टेडियम, बस स्टैंड व अन्य सार्वजनिक स्थलों के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Husband Wife: घूंघट की आड़ में गुटखा खाती है दुल्हन, पति बोला- जहां देखो वहीं मार देती है पीक, साथ नहीं रखूंगा

    यह भी पढ़ें: अभी तुम कच्चे में हो जल्द ही… नौकरी के नाम पर चार युवकों से लिए 44 लाख रुपये, चेक देकर लौटाई राशि हो गया बाउंस