Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah Accident: बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत, चाचा की शादी के लिए शेरवानी व जूती खरीदकर लाया था अनुराग

    Etawah Accident News बंसरी गांव के पास दो बाइकों की टक्कर में एक बच्चे और एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना चकरनगर क्षेत्र में हुई। मृतकों में अभिषेक यादव और आठ वर्षीय अनुराग शामिल हैं। माना जा रहा है कि मोड़ पर आमने-सामने से आ रही बाइकें अनियंत्रित हो गई और एक दूसरे से जा टकराईं।

    By gaurav dudeja Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 19 Apr 2025 07:42 AM (IST)
    Hero Image
    हादसे के बाद मौके पर जुटी राहगीरों की भीड़।

    संवाद सहयोगी, जागरण, चकरनगर/इटावा। फूप-चौरेला मार्ग पर बंसरी गांव के समीप शुक्रवार की शाम करीब सवा छह बजे दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एक आठ वर्षीय बालक सहित युवक की मौत हो गई जबकि महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। उन्हें राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। दोनों बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे और 70 किमी प्रति घंटा की स्पीड पर थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिठौली थाना के ग्राम बिहार निवासी 28 वर्षीय दीपू सविता पुत्र जगदीश अपनी 30 वर्षीय भाभी संध्या देवी व आठ वर्षीय भतीजे अनुराग बाबू के साथ शाम को हनुमंतपुर चौराहा से बरात जाने के लिए सामान खरीदकर अपने घर जा रहे थे। दूसरे तरफ से जालौन से निमंत्रण खाकर आ रहे चकरनगर क्षेत्र के ग्राम नगला चोप निवासी 28 वर्षीय अभिषेक यादव पुत्र सुरेंद्र सिंह व उसका चचेरा भाई 28 वर्षीय कमल यादव पुत्र अभिलाख सिंह की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई।

    टक्कर में अनुराग व अभिषेक यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अनुराग की मां संध्या देवी व चाचा दीपू एवं कमल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर पर लाया गया जहां गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।

    राजपुर स्वास्थ्य केंद्र में घटना की जानकारी लोगों से लेता पुलिस कर्मी। जागरण

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक महेश पाल सिंह ने बताया कि दो की मौत हो गई है जबकि घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जिला अस्पताल से देर रात संध्या देवी व दीपू एवं कमल यादव को आगरा रेफर कर दिया गया है।

    चाचा की शादी के लिए शेरवानी व जूती खरीदकर लाया था अनुराग

    बंसरी के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत में शामिल आठ वर्षीय बालक अनुराग के चाचा दीपू की शादी 20 अप्रैल की है। अनुराग अपनी मां संध्या देवी व दीपू के साथ शेरवानी व जूती खरीदने गया था। हनुमंतपुरा के बाजार से वे वापस लौट रहे थे तभी सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। जिसमें अनुराग की मौत हो गई।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather: यूपी में बदला मौसम: मेरठ में आंधी-बरसात ने मचाई तबाही, कई जिलों में झमाझम बारिश का ऑरेंज अलर्ट

    अनुराग के घर में मचा कोहराम

    अनुराग के घर में कोहराम मच गया। उनके स्वजन ने बताया कि घर में शादी का माहौल था अचानक से हुए हादसे से घर में मातम छा गया। बताया गया है कि बंसरी गांव के पास जहां हादसा हुआ वहां पर हल्का से मोड़ भी है। माना जा रहा है कि मोड़ पर आमने-सामने से आ रही बाइकें अनियंत्रित हो गई और एक दूसरे से जा टकराईं। सभी के सिर में चोट लगी है। सीओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि दो की मौत हो चुकी है और घायलों को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया है।

    ये भी पढ़ेंः 'शरीयत से नहीं संविधान से चलेगा देश', भीमनगरी में CM Yogi ने कांग्रेस, सपा और TMC समेत विपक्ष पर साधा निशाना