Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शरीयत से नहीं संविधान से चलेगा देश', भीमनगरी में CM Yogi ने कांग्रेस, सपा और TMC समेत विपक्ष पर साधा निशाना

    CM Yogi Agra Visit मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में 30वीं भीमनगरी का शुभारंग किया। उन्होंने कहा लखनऊ की तरह ही आगरा में भी बाबा साहब का भव्य स्मारक बनेगा। शोध केंद्र और छात्रावास का निर्माण होगा l शुभारंभ कार्यक्रम में सीएम ने कांग्रेस सपा और टीएमसी समेत विपक्ष पर निशाना साधा। कांग्रेस और सपा को आंबेडकर का अपमान करने वाली पार्टी बताया।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 16 Apr 2025 08:50 AM (IST)
    Hero Image
    मंगलवार को आवास-विकास सेक्टर-11 स्थित मैदान में सजी भीमनगरी में अपना संबोधन देते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ l जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती पर आयोजित होने वाले भीम नगरी महोत्सव में पहली बार शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संविधान को लेकर विपक्ष पर सीधे निशाना साधा। कांग्रेस और सपा को डॉक्टर आंबेडकर का अपमान करने वाली पार्टी बताते हुए कहा कांग्रेस ने दिल्ली में बाबा साहब का स्मारक नहीं बनने दिया। बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया। कांग्रेस के नेहरू गांधी परिवार के लिए 50-50 एकड़ स्मारक बनवाए गए हैं, लेकिन बाबा साहब के स्मारक के लिए एक इंच भूमि नहीं दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने कहा, कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में दलित हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल में हिंदू पलायन कर रहे हैं। इन सब के बाद कांग्रेस, सपा, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सहित अन्य पार्टियां खामोश हैं जो लोग यह कह रहे हैं कि उनके लिए संविधान से बढ़कर शरीयत है। ऐसे लोग अच्छी तरीके से समझ लें, देश शरीयत से नहीं बाबा साहब के संविधान से चलेगा। ऐसे लोगों को वहां चले जाना चाहिए, जहां शरीयत का कानून लागू हो।

    मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लखनऊ की तरह ही आगरा के बुद्ध विहार में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का भव्य स्मारक, शोध केंद्र और छात्रावास बनेगा।

    सीएम ने किया भीमनगरी का शुभारंभ

    आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-11 स्थित पार्क में सजी 30वीं भीमनगरी का मंगलवार शाम को शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंबेडकर अनुयायियों को भरोसा दिलाया कि डबल इंजन की सरकार बाबा साहब की एक भारत, श्रेष्ठ भारत की विचारधारा को आगे लेकर चल रही है। बाबा साहब को भारत रत्न देने का काम प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में हुआ। दिल्ली में स्मारक बनाने के समय पर कांग्रेस व्यवधान डाल रही थी। भाजपा ने स्मारक बनवाया।

    पीएम के नेतृत्व में पंच तीर्थ बाबा साहब के नाम पर बनाए गए

    योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि मोदी के नेतृत्व में पंच तीर्थ बाबा साहब के नाम पर बनाए गए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में सपा सरकार ने छात्रवृत्ति को रोक दिया था। भाजपा सरकार आने के बाद वर्ष 2017 से छात्रवृत्ति शुरू हुई। उन्होंने कहा, लखनऊ में बाबा साहब की स्मृति को जीवंत बनाने के लिए भव्य स्थल बन रहा है। बाबा साहब ने विपरीत परिस्थितियों में सामाजिक बुराइयों का सामना करते हुए शून्य से शिखर तक यात्रा की। यही प्रेरणा भगवान बुद्ध ने भी दी।

    बाबा साहब दूसरी बार आए थे और दिया था ये संदेश

    सीएम ने कहा, संविधान को लागू हुए 75 वर्ष पूरे हुए हैं। 18 मार्च 1956 को बाबा साहब दूसरी बार आगरा आए थे। सेहत खराब होने के बाद भी रामलीला मैदान में रैली कर शिक्षित बनो और बच्चों को शिक्षित बनाओ का संदेश दिया। उसे आगे बढ़ाने के लिए सरकार कार्य कर रही है। बाबा साहब ने कहा था कि संगठित रहो। अपने हक के लिए आगे बढ़ो, लेकिन अंधभक्त बनकर नहीं। अपना मार्ग प्रशस्त करके। जो बात उन्होंने तब आगरा में कही थीं। वह आज भी वंचितों, दलितों और गरीबों के लिए मार्गदर्शक के रूप में हैं। वर्ष 1952 और 1954 में बाबा साहब को चुनाव में हराने वाले कौन थे। यह सोचने की बात है।

    भीमनगरी के मंच पर सीएम योगी व एसपी सिंह बघेल दाएं, और बाएं विधायक जीएस धर्मेश।

    जीरो पावर्टी का लक्ष्य

    मुख्यमंत्री ने कहा कि इंग्लैंड और अमेरिका ने महिलाओं को मतदान का अधिकार भारत के संविधान के बाद दिया है। जीरो पावर्टी का लक्ष्य है कि हर गरीब को जमीन, मकान, राशन, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, रोजगार मिलेगा। कहा कि एक सप्ताह से पश्चिम बंगाल का नजारा देख रहे होंगे।

    विपक्ष हिंदुओं को निशाना बनाने पर मौन

    कैसे हिंदुओं को दंगों में शिकार बनाया जा रहा है। कांग्रेस, सपा मौन हैं। ममता दीदी को ये दंगाई शांति दूत दिखाई दे रहे हैं। ये दंगाई हैं। इनके लिए तो केवल डंडा हो सकता है। इनसे सख्ती से निपटने की आवश्यकता है। सीएम ने कहा, कि दलितों और हिंदुओं पर अत्याचार प्रारंभ किए तो बाबा साहब ने हैदराबाद रियासत से जुड़े दलितों को पत्र लिखा। धर्म न बदलने के लिए कहा। आखिर निजाम को देश छोड़कर भागना पड़ा। कुछ ऐसा ही जूनागढ़ के नवाब के साथ भी हुआ।

    ये भी रहे मौजूद

    केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, पर्यटन मंत्री ठा. जयवीर सिंह, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महिला बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण समेत भाजपा सांसद और विधायकगण मौजूद रहे। 

    ये भी पढ़ेंः IPS Transfer: आगरा के नए पुलिस कमिश्नर बने IPS दीपक कुमार, 15 महीने में जे रविन्दर गौड ने किए पुलिसिंग में नए प्रयोग

    ये भी पढ़ेंः 'प्रेमी संग रहूंगी जबरन कराई मेरी शादी...' 15वें दिन सास को बंद कर भागी नई बहू के रंग देखकर उड़े सभी के होश