'प्रेमी संग रहूंगी जबरन कराई मेरी शादी...' 15वें दिन सास को बंद कर भागी नई बहू के रंग देखकर उड़े सभी के होश
Haridwar News हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में एक नवविवाहिता शादी के 15 दिन बाद अपनी सास को कमरे में बंद करके प्रेमी के साथ फरार हो गई। बाद में वह प्रेमी संग पुलिस चौकी पहुंची और परिवार पर जबरन शादी कराने का आरोप लगाया। युवती प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही जिसे समझाने के प्रयास जारी रहे।
संवाद सूत्र, जागरण, पथरी/हरिद्वार। Haridwar News: शादी के 15वें दिन एक नवविवाहिता अपनी सास को कमरे में बंद कर प्रेमी संग फरार हो गई। सास पड़ोसियों की मदद से बाहर निकली और अपने बेटे को सूचना दी। साथ ही पुलिस को भी जानकारी दी। पुलिस और मायके वालों की खोजबीन के बाद नवविवाहिता खुद प्रेमी संग पुलिस चौकी पहुंच गई और मायके वालों पर जबरन शादी कराने का आरोप लगाते हुए प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ गई। देर रात तक पुलिस और स्वजन उसे समझाने में जुटे हुए थे।
पुलिस के मुताबिक, लक्सर क्षेत्र की एक युवती की शादी बीते 31 मार्च को पथरी क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। ऐसा बताया गया है कि युवती का अपने गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन युवती के स्वजनों ने उसकी शादी पथरी क्षेत्र के एक युवक से कर दी।
पथरी क्षेत्र के एक गांव का मामला, बीते 31 मार्च को हुई थी शादी
मंगलवार को नवविवाहिता अपनी सास के साथ घर में अकेली थी। दोपहर के समय उसका प्रेमी अपने एक साथी को लेकर बाइक पर गांव पहुंचा। आरोप है कि नवविवाहिता ने अपनी सास को कमरे में बंद कर दिया और प्रेमी के साथ फरार हो गई। काफी देर बाद पड़ोसियों की मदद से सास बाहर निकली और अपने बेटे को सूचना दी। तब मायके वाले भी उसकी तलाश में जुट गए।
ये भी पढ़ेंः जयमाला से पहले दूल्हे की डिमांड पर खड़ा हो गया बखेड़ा, गुस्साई दुल्हनों ने शादी से किया इनकार; लौटाई बरात
पुलिस चौकी पहुंचकर स्वजनों पर लगाया जबरन शादी का आरोप
देर शाम नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फेरुपुर पुलिस चौकी पहुंच गई और आरोप लगाया कि मायके वालों ने जबरन उसकी शादी की है। जबकि वह प्रेमी के साथ शादी कर अपना घर बसाना चाहती है। मायके वाले उसे समझाने में जुटे रहे। पुलिस ने भी सोच विचार कर कदम उठाने के लिए समझाया। लेकिन देर रात तक नवविवाहिता टस से मस होने को तैयार नहीं थी।
फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद कर रही है। मायके वाले उसे समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः IPS Transfer: आगरा के नए पुलिस कमिश्नर बने IPS दीपक कुमार, 15 महीने में जे रविन्दर गौड ने किए पुलिसिंग में नए प्रयोग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।