यूपी में शर्मशार करने देने वाली घटना, स्टेशन पर दोस्तों से बिछड़ी युवती; मदद के नाम पर युवक ने किया दुष्कर्म
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहां झारखंड के रांची की एक युवती को टिकट दिलाने के बहाने एक युवक होटल ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी गोरखपुर का रहने वाला है और उसे जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना ने यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जागरण संवाददाता, इटावा। (Etawah News) झारखंड के रांची की युवती को टिकट दिलाने के बहाने युवक होटल में ले गया और दुष्कर्म किया। आरोपित गोरखपुर का रहने वाला है और जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित रविवार को नीलांचल एक्सप्रेस के एसएलआर कोच में युवती के साथ पकड़ा गया था।
युवती के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के बाद उसके विरुद्ध दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जीआरपी थानाध्यक्ष शैलेष निगम ने बताया कि रविवार को टूंडला कंट्रोल से सूचना मिली थी कि पुरी से नई दिल्ली जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस के एसएलआर कोच में गोरखपुर के शिवपुर कालोनी निवासी प्रमोद चौहान रांची की युवती को ले जा रहा है।
जीआरपी ने दोनों को इटावा से पकड़ा
ट्रेन इटावा 11 बजकर 37 मिनट पर पहुंची तो उसे दोनों को पकड़ लिया गया। पीड़िता ने पूछताछ में युवक पर घर छोड़ने के बहाने कानपुर के घंटाघर चौराहा स्थित होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने और जबरन साथ ले जाने का आरोप लगाया।
आरोपित के खिलाफ दर्ज किया गया दुष्कर्म का मुकदमा
पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। आठ मार्च की सुबह वह नोएडा जाने के लिए लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से कानपुर सेंट्रल आया था। यहां उसे युवती मिली और उसने दिल्ली जाने के लिए टिकट खरीदवाने को कहा।
युवक ने होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म
इसी का फायदा उठाकर वह उसे स्टेशन के बगल में ही स्थित घंटाघर चौराहा के गौरव पैराडाइज होटल ले गया। यहां बिना आइडी दिए 900 रुपये में कमरा लिया। दुष्कर्म पीड़िता के अनुसार वह अपनी सहेली और उसके पुरुष दोस्त के साथ कानपुर घूमने आई थी, लेकिन वह दोस्तों से बिछड़ गई। वे लोग दिल्ली चले गए थे।
उसने प्रमोद से उसे घर पहुंचाने के लिए टिकट खरीदने व कुछ रुपये की मदद मांगी तो वह उसे होटल में ले गया और दुष्कर्म किया। रविवार सुबह वह नीलांचल एक्सप्रेस से अपने साथ नोएडा ले जा रहा था।
इसे भी पढ़ें: योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 10 से 25 हजार रुपये तक के स्टांप पेपर बंद; इस वजह से लगाई गई रोक
इसे भी पढ़ें: ...जब इशारों ने कहा 'हां', इंटरनेट पर मिला प्यार-न्यूजीलैंड तक पहुंची शादी; मुकम्मल हुई अनोखी प्रेम कहानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।