Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 10 से 25 हजार रुपये तक के स्टांप पेपर बंद; इस वजह से लगाई गई रोक

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 08:29 AM (IST)

    Yogi Cabinet Decision योगी कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। इसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं। 10 हजार से 25 हजार रुपये तक के भौतिक स्टांप पेपर अब चलन से बाहर हो जाएंगे। इनकी जगह अब ई-स्टांप का ही इस्तेमाल किया जाएगा। सरकार का तर्क है कि इस फैसले से गड़बड़ियां रुकेंगी और पारदर्शिता आएगी। जानिए पूरी खबर...

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने 10 हजार से 25 हजार रुपये तक के भौतिक स्टांप पेपर को चलन से बाहर करने का निर्णय लिया है। इनके स्थान पर ई-स्टांप का ही उपयोग किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी। सोमवार को कैबिनेट ने स्टांप एवं पंजीयन विभाग के इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी। सरकार का मानना है कि इससे गड़बड़ियां रुकेंगी और पारदर्शिता आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोषागारों में अप्रयुक्त पड़े 5000 रुपये से अधिक मूल्य वाले भौतिक स्टांपों की बिक्री लगातार कम हो रही है। प्रदेश के कोषागारों में छह अक्टूबर 2024 तक पांच हजार से 25 हजार रुपये तक के 5630.87 करोड़ रुपये के मूल्य के स्टांप पेपर बचे हुए थे।

    सचिव वित्त की अध्यक्षता में गठित समिति की 14 अक्टूबर 2024 को हुई बैठक में कोषागारों में रखे पांच हजार रुपये से अधिक मूल्य के गैर न्यायिक स्टांपों को नष्ट किए जाने को लेकर सहमति बनी थी।

    अधिसूचना के माध्यम से चलन से बाहर घोषित किया जाएगा

    सोमवार को कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 हजार से 25 हजार रुपये तक के मूल्य वाले स्टांप पेपर को अधिसूचना के माध्यम से चलन से बाहर घोषित किया जाएगा। अधिसूचना जारी होने की तिथि के बाद कोषागारों में जमा अवशेष स्टांप पत्रों को नष्ट कर दिया जाएगा, जिससे इनका कोई दुरुपयोग न कर सके। अधिसूचना की तिथि से पहले खरीदे गए स्टांपों का प्रयोग या वापसी इस वर्ष 31 मार्च तक ही की जा सकेगी।

    स्टांप एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने बताया कि संबंधित अधिसूचना एक-दो दिन में जारी कर दी जाएगी। स्पष्ट कहा कि अगर किसी के पास 10 हजार, 15 हजार, 20 हजार या 25 हजार रुपये मूल्य के स्टांप पेपर हैं और उनका इस्तेमाल नहीं किया जा सका है तो उसकी वापसी सुनिश्चित की जाएगी ताकि उसे किसी तरह का नुकसान न होने पाए।

    जायसवाल ने बताया कि नष्ट किए जाने वाले भौतिक स्टांप पेपर की छपाई और ढुलाई में ही लगभग सात करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। ई-स्टांप पेपर के बढ़ते चलन से सरकार का छपाई व ढुलाई का खर्च बचा है।

    थाना जेवर एयरपोर्ट की स्थापना को मंजूरी

    योगी कैबिनेट की बैठक में गौतमबुद्धनगर में निर्माणाधीन जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में जल्द थाने की स्थापना होगी। शासन ने थाने की स्थापना के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की समुचित सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाने की स्थापना का निर्णय किया गया है। एयरपोर्ट परिसर में एक हजार वर्ग मीटर में थाना बनेगा। इस थाने की स्थापना के लिए निर्धारित भूमि के मानक में छूट प्रदान की गई है। गृह विभाग ने इसका शासनादेश जारी कर दिया है।

    इसे भी पढ़ें: शिया के सबसे बड़े धर्म गुरु का एलान, होली पर दो बजे पढ़ें नमाज; इराक से दिया अमन और भाईचारे का पैगाम