Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिया के सबसे बड़े धर्म गुरु का एलान, होली पर दो बजे पढ़ें नमाज; इराक से दिया अमन और भाईचारे का पैगाम

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 08:10 AM (IST)

    शिया धर्मगुरु मौलाना अयातुल्लाह अली सिस्तानी ने रमजान के दौरान हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने 14 मार्च को होली के दिन दोपहर 1230 बजे के बजाय दोपहर दो बजे नमाज अदा करने का एलान किया है। इस फैसले से पूरी दुनिया में उस दिन जुमे की नमाज दो बजे के बाद ही होगी।

    Hero Image
    शिया के सबसे बड़े धर्म गुरु का एलान, होली पर दो बजे पढ़ें नमाज;

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। रमजान के महीने में हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारा कायम रखने के लिए शिया के सबसे बड़े धर्म गुरु मौलाना अयातुल्लाह अली सिस्तानी ने 14 मार्च को होली के दिन दोपहर 12:30 बजे के बजाय दोपहर दो बजे नमाज अदा करने का एलान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को इराक से दिए अमन और भाईचारे के पैगाम के साथ ही अब पूरी दुनिया में उस दिन जुमे की नमाज दो बजे के बाद ही होगी। इससे पहले वरिष्ठ शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी और इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और आल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल ला बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर भी होली के दिन दोपहर दो बजे के बाद नमाज पढ़ने का एलान कर चुकी हैं।  मस्जिदों में भी हर दिन नमाज पर इसका एलान किया जा रहा है।

    हेल्पलाइन नंबरों पर फोन करें रोजेदार

    इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने हेल्पलाइन नंबरों से लोगों के सवालों के जवाब दिए। हेल्पलाइन हर दिन दोपहर दो बजे से चार बजे तक काम करेगी। हेल्पलाइन नंबरों 9415023970, 9415102947 व 9335929670 पर फोन किया जा सकता है। शिया धर्म गुरु मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने बताया कि सुबह 10 से 12 बजे तक मोबाइल नंबर 9415580936, 9839097407 पर सवाल पूछे जा सकते हैं। महिलाएं मोबाइल नंबर 6386897124 पर संपर्क कर सवाल कर सकती हैं।

    होली पर ट्रेनों के फेरे तय

    रेलवे प्रशासन होली त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए 05325/05326 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन गोरखपुर से 11 से 22 मार्च तक हर मंगलवार व शनिवार को और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13 से 24 मार्च तक हर बृहस्पतिवार व सोमवार को चार फेरों के लिए होगा।

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे ही 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिबू्रगढ़ होली विशेष गाड़ी का डिब्रूगढ़ से 12 व 19 मार्च को बुधवार को और गोरखपुर से 13 व 20 मार्च दिन गुरुवार को दो फेरों के लिए किया जाएगा।

    बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त

    उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को देखते हुए जम्मूतवी स्टेशन की लाइन के परिर्वतन के लिए निर्माण होना है इस कारण गाड़ियों को निरस्त किया गया है। बरौनी से 16 मार्च को चलने वाली 14691 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस व जम्मूतवी से 14 मार्च को चलने वाली 14692 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

    इसे भी पढ़ें: बंद पड़े कताई मिलों पर योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 451.20 एकड़ भूमि यूपीसीडा को होगी हस्तांतरित