शिया के सबसे बड़े धर्म गुरु का एलान, होली पर दो बजे पढ़ें नमाज; इराक से दिया अमन और भाईचारे का पैगाम
शिया धर्मगुरु मौलाना अयातुल्लाह अली सिस्तानी ने रमजान के दौरान हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने 14 मार्च को होली के दिन दोपहर 1230 बजे के बजाय दोपहर दो बजे नमाज अदा करने का एलान किया है। इस फैसले से पूरी दुनिया में उस दिन जुमे की नमाज दो बजे के बाद ही होगी।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। रमजान के महीने में हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारा कायम रखने के लिए शिया के सबसे बड़े धर्म गुरु मौलाना अयातुल्लाह अली सिस्तानी ने 14 मार्च को होली के दिन दोपहर 12:30 बजे के बजाय दोपहर दो बजे नमाज अदा करने का एलान किया।
हेल्पलाइन नंबरों पर फोन करें रोजेदार
होली पर ट्रेनों के फेरे तय
रेलवे प्रशासन होली त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए 05325/05326 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन गोरखपुर से 11 से 22 मार्च तक हर मंगलवार व शनिवार को और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13 से 24 मार्च तक हर बृहस्पतिवार व सोमवार को चार फेरों के लिए होगा।
.jpg)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे ही 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिबू्रगढ़ होली विशेष गाड़ी का डिब्रूगढ़ से 12 व 19 मार्च को बुधवार को और गोरखपुर से 13 व 20 मार्च दिन गुरुवार को दो फेरों के लिए किया जाएगा।
बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त
उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को देखते हुए जम्मूतवी स्टेशन की लाइन के परिर्वतन के लिए निर्माण होना है इस कारण गाड़ियों को निरस्त किया गया है। बरौनी से 16 मार्च को चलने वाली 14691 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस व जम्मूतवी से 14 मार्च को चलने वाली 14692 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।