UP News: सफारी पार्क में होली की खुशखबरी, शेरनी नीरजा ने तीन शावकों को जन्म दिया
इटावा सफारी पार्क में होली के मौके पर शेरनी नीरजा ने तीन शावकों को जन्म दिया। शेरनी और शावक स्वस्थ हैं। सफारी प्रशासन पूरी तरह से सजग था और इसकी तैयारियां पहले से ही कर ली गई थीं। शेरनी नीरजा के तीन नवजात शावकों के जन्म के साथ अब यहां पर बब्बर शेरों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।
जागरण संवाददाता, इटावा। रविवार को इटावा सफारी पार्क में होली के अवसर पर शेरनी नीरजा ने खुशखबरी दी और सफारी पार्क के बब्बर प्रजनन केंद्र में दोपहर में तीन शावकों को जन्म दिया। शेरनी ने पहले शावक को दोपहर 2:15 बजे, दूसरे शावक को 2:55 बजे व तीसरे शावक को 3:18 बजे जन्म दिया। शेरनी व शावक पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। शेरनी द्वारा शावकों की देखभाल की जा रही है।
यह जानकारी देते हुए इटावा सफारी पार्क के निदेशक डा. अनिल पटेल ने बताया कि शेरनी नीरजा ने दूसरी बार सफारी पार्क में तीन शावकों को जन्म दिया है। उन्होंने बताया कि तीनों शावक व शेरनी की देखभाल पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा की जा रही है।
सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शेरनी व शावकों के स्वास्थ्य व व्यवहार पर सफारी पार्क के सलाहकार गुजरात के सीएन भुवा, पशु चिकित्सक डा. रोबिन सिंह यादव, डा. शैलेंद्र सिंह यादव द्वारा निगाह रखी जा रही है। हालांकि शाम तक शेरनी ने अपने शावकों को दूध नहीं पिलाया था।
इसे भी पढ़ें- तीन भाइयों का यूपी पुलिस में हुआ चयन, सपना देखा, संघर्ष किया और एक साथ हासिल की सफलता
उन्होंने बताया कि नीरजा का जन्म भी बब्बर शेर प्रजनन केंद्र में 12 दिसंबर 2020 को हुआ था। इसकी मीटिंग गुजरात से आए शेर कान्हा से 29 नवंबर 2024 से एक दिसंबर 2024 के मध्य हुई थी।
प्रसव की संभावित तारीख होली के आसपास होने के कारण सफारी प्रशासन पूरी तरह से सजग था। इसकी तैयारियां पहले से ही कर ली गई थीं। शेरनी नीरजा के तीन नवजात शावकों के जन्म के साथ अब यहां पर बब्बर शेरों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।
सफारी पार्क में घूमती शेरनी नीरजा। स्रोत : सफारी पार्क
13 शावकों ने सफारी पार्क के प्रजनन केंद्र में ही लिया जन्म
इटावा सफारी पार्क में शेरनी नीरजा द्वारा रविवार को तीन शावकों को जन्म देने के बाद अब शेरों का कुनबा बढ़कर 18 का हो गया है। इनमें से 13 ने इटावा सफारी पार्क के बब्बर शेर प्रजनन केंद्र में जन्म लिया जबकि पांच गुजरात से लाए गए हैं।
इन 13 शेर-शेरनियों में छह दूसरी पीढ़ी के हैं जबकि सात पहली पीढ़ी के हैं। तीन शावकों को अगर हटा दिया जाए तो पहले के 15 शेर-शेरनी बचते हैं इनमें नौ शेरनी हैं जबकि छह शेर हैं। शेरनियों में नीरजा, गार्गी, रूपा, सोना, हीर, जेसिका, राधिका व नीरजा के दो शावक शामिल हैं जबकि शेरों में सिंबा, सुल्तान, अज्जू, कान्हा, विस्वा व गीगो शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- यूपी में गैस सिलेंडर हुआ फ्री? होली पर महिलाओं को मिला तोहफा; सीधे खाते में आए पैसे
इससे पूर्व सफारी पार्क की शेरनी नीरजा की मां जेसिका ने वर्ष 2016 में दो नर शावक सिंबा व सुल्तान, वर्ष 2017 में नर शावक बाहुबली, वर्ष 2019 में दो मादा व एक नर शावक रूपा, सोना और भारत तथा वर्ष 2020 में दो मादा शावक गार्गी व नीरजा को जन्म दिया है।
इसके अतिरिक्त सफारी पार्क की दिवंगत शेरनी जेनिफर जो 25 सितंबर 2020 को गुजरात से लायी गयी थी तथा जिसकी मां जेसिका है, ने वर्ष 2020 में नर शावक केसरी तथा अगस्त-22 में एक नर शावक विस्वा को जन्म दिया। यहां पर पैदा हुई बब्बर शेरनी रूपा द्वारा भी सितंबर 2023 में एक नर शावक को जन्म दिया जा चुका है। इस प्रकार सफारी पार्क में तीनों नवजात शावकों के अतिरिक्त अब तक कुल 13 शावकों ने जन्म लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।