Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: बिजली चोरी के खिलाफ विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप, काटे गए 144 कनेक्शन; वसूला 15 लाख का बकाया

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 01:06 PM (IST)

    UP Electricity इटावा और बकेवर में बिजली विभाग का सख्त एक्शन बिजली चोरी के मामलों में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर कई लोगों को पकड़ा। बिल जमा न करने वालों के कनेक्शन काटे गए। उपखंड अधिकारी गगन अग्निहोत्री ने बताया कि बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

    Hero Image
    बिजली चोरी में तीन पर मुकदमा, 144 के कटे कनेक्शन

    जागरण संवाददाता, इटावा। (UP Electricity) शहर के लाइनपार क्षेत्र स्थित नई बस्ती रामनगर कालोनी में बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी तृतीय गगन अग्निहोत्री ने विजिलेंस प्रभारी जुल्फकार अली की संयुक्त टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान अनिल कुमार, रश्मि दोहरे व देवेंद्र यादव को बिजली चोरी करते पकड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली चोरी करने वाले इन तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके अलावा शहर क्षेत्र में बकाया बिजली बिल वसूली के लिए निकलीं टीमों के द्वारा बिल जमा न करने वाले 144 बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे, जबकि 15 लाख 86 हजार रुपये बकाया बिजली बिल की वसूली की।

    उपखंड अधिकारी गगन अग्निहोत्री ने बताया कि बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

    बकेवर में छह लोगों पर मुकदमा बकेवर

    बिजली विभाग ने कस्बे में चेकिंग अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वाले छह लोगों को पकड़ा, इसी के साथ 12 लाख रुपये बकाया बिजली बिल की वसूली की, जबकि 25 लोगों के बकाया के चलते कनेक्शन काटे गए। उपखंड अधिकारी संतराम वर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता वीरेंद्र सिंह ने कस्बा सहित नसीरपुर बोझा गांव में बिजली चोरी को लेकर पकड़ने के लिए अभियान चलाया।

    चेकिंग के दौरान नसीरपुर बोझा में प्रेमबाबू, अजय सिंह, उर्मिला देवी, बनवारी, आशीष तथा कस्बा में निखिल यादव को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। बिजली चोरी करने वाले इन छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

    रजिस्ट्री होने के बाद भी नहीं मिल रहा बिजली का कनेक्शन

    चित्रकूट के बल्दाऊगंज निवासी अभय सिंह पुत्र सुखराम सिंह बिजली का कनेक्शन लेने के लिए कई दिनों से चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने डीएम तक से गुहार लगाई है लेकिन उन्हें कनेक्शन नहीं मिला है। जबकि उनके पास मकान की रजिस्ट्री भी है लेकिन विभाग के लोग विवादित बताकर गुमराह कर रहा है।पीड़ित ने बताया कि उसने दो जनवरी को जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसका बेड़ी पुलिया में एक मकान है।

    जो बंटवारे में उनको मिला है। जिसकी रजिस्ट्री भी अब उनके नाम पर हो गई है। जिसमें पहले से चले आ रहे मां के नाम से बिजली के कामर्शियल कनेक्शन है वह कटवाकर अपने नाम करवाना चाहते है। साथ ही बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन कटवाकर अपने नाम लेने की सभी औपचारिकताएं भी पूर्ण कर ली गई है। उसके बाद भी उनके नाम पर कनेक्शन नहीं मिल रहा हैं।

    बिजली विभाग के अफसर मामले को विवादित बताकर जिलाधिकारी को गुमराह कर रहे हैं, जब की जमीन उनकी है। तो वो विवादित कैसे हो सकती है। प्रभारी अधीक्षण अभियंता एनपी सिंह ने बताया कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं हैं, वह दिखवा लेते हैं अगर उनके पास रजिस्ट्री हैं तो उनको कनेक्शन मिलेगा।

    इसे भी पढ़ें: संभल हिंसा में बड़ा खुलासा, पाकिस्तानी मौलानाओं के संपर्क में हैं युवा; मोबाइल से मिली संदिग्ध चैट

    इसे भी पढ़ें: यूपी में बिजली विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन, काटे गए कई बकायेदारों के कनेक्शन; स्मार्ट मीटर पर उठी जांच की मांग