Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19 में Youtuber Mridul की एंट्री, शहनाज गिल के भाई शहबाज को हराकर मिली टिकट

    Bigg Boss 19 बिग बास 19 के कंटेस्टेंट यूट्यूबर मृदुल तिवारी की एंट्री के बाद इटावा में जश्न का माहौल है। यूट्यूबर के पैतृक गांव लवेदी में उनके बाबा और दादी को खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। उन्होंने बिगबास-13 की कंटस्टेंट शहनाज गिल के भाई शहबाज बंदेशा हराकर रियलिटी शो में एंट्री की है।

    By Ajay Kumar Singh Edited By: Anurag Shukla1Updated: Mon, 25 Aug 2025 08:40 PM (IST)
    Hero Image
    यूट्यूबर मृदुल तिवारी के बिगबास में जाने पर पैतृक गांव में जश्न।

    संवाद सूत्र, जागरण, बकेवर (इटावा)। Bigg Boss 19 Timing: सुपरस्टार सलमान खान का रियलिटी शो बिगबास-19 दर्शकों के बीच सभी कंटस्टेंट्स के नामों का खुलासा किया गया। इनमें यूट्यूबर मृदुल तिवारी का नाम देखकर इटावा में खुशी की लहर है। लवेदी गांव में किसान परिवार में जन्मे और गांव में ही पले बड़े मृदुल तिवारी को बिगबास-19 के घर में प्रवेश मिलने पर जनपद सहित उनके गांव में भी खासा उल्लास है। मृदुल ने बिगबास-13 की कंटस्टेंट शहनाज गिल के भाई शहबाज बंदेशा को वोटिंग में हराया तो लोगों ने गांव में पटाखे फोड़ कर जीत का जश्न भी मनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 वर्षीय यूट्यूबर मृदुल तिवारी का जन्म लवेदी गांव में साधारण किसान परिवार में हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार तक हुई। इसके बाद उनके पिता राघवेन्द्र तिवारी ने आगे की शिक्षा के लिए लखना के एक निजी स्कूल में प्रवेश दिलाया। वर्ष 2007 में राघवेन्द्र तिवारी, पत्नी शशि तिवारी और बच्चों के साथ नौकरी के सिलसिले में ग्रेटर नोएडा चले गए। यूट्यूबर मृदुल के बिगबास में प्रवेश मिलने पर उनके पैतृक गांव पर बाबा जगदीश और दादी कुसुम से मुलाकात हुई, दोनों लोग अपने पौत्र की उपलब्धि पर खुशी का इजहार करते नजर आए।

    बाबा जगदीश नारायण तिवारी ने बताया कि उनके पौत्र मृदुल का बचपन बिल्कुल आम बच्चों जैसा ही था। पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ उन्हें हमेशा से कुछ नया करने और लोगों का मनोरंजन करने का शौक रहा, लेकिन मृदुल का आत्मविश्वास और हंसाने का हुनर उन्हें भीड़ से अलग करता था। वह शुरू से ही बेहद मिलनसार और मजाकिया स्वभाव का था। यही अंदाज आगे चलकर उसकी पहचान बनी।

    2019 का साल मृदुल की जिंदगी में एक बड़ा मोड़ लेकर आया था। उसने यूट्यूब पर छोटे-छोटे स्किट्स और मजेदार वीडियो डालना शुरू किया। इनमें से एक वीडियो जिसमें उसने स्कूल लाइफ की झलक फनी अंदाज में पेश की थी अचानक ही वायरल हो गया। लाखों लोगों ने उस वीडियो को पसंद किया और मृदुल के चैनल ने कुछ ही महीनों में जबरदस्त गति पकड़ ली। यहीं से उनकी पहचान ''डिजिटल स्टार'' के रूप में बनने लगी।

    Bigg Boss 19 contestant youtuber Mridul Tiwari

    मृदुल तिवारी के बाबा जगदीश नारायण तिवारी व दादी कुसुम लवेदी गांव में वार्ता करते। जागरण

    दर्शकों को उनके वीडियो में देसीपन आम जिंदगी के हालात और मजाकिया ट्विस्ट इतना भाया कि लोग उन्हें अपने ही मुहल्ले का लड़का मानने लगे। सिर्फ पांच वर्षों में ही मृदुल ने यूट्यूब पर 19 मिलियन यानी 1.9 करोड़ सब्सक्राइबर्स हासिल कर लिए। यह किसी भी भारतीय डिजिटल क्रिएटर के लिए बड़ी उपलब्धि है। रविवार को जब मृदुल को बिग बास में प्रवेश मिलने की खबर गांव में आई तो गांव में ज़श्न का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों ने मृदुल के घर के बहार पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया। वहीं मृदुल की दादी ने लोगों से अपील की है कि वह उनके मृदुल को बढ़-चढ़कर सपोर्ट करें। बताते चलें मृदुल की बहन प्रगति भी अच्छी यूट्यूबर है।

    यह भी पढ़ें- Online Gaming App के नाम पर फर्जीवाड़ा, हर खेलने वाला हारता, गिरफ्तार 10 साइबर ठग ने खोले राज

    फोटोग्राफी में रही गहरी रुचि

    मृदुल तिवारी के परिवार में दो बहनें भी हैं मनीषा शर्मा और प्रगति तिवारी जिनमें प्रगति भी एक प्रसिद्ध यूट्यूबर, एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। मृदुल की कम उम्र से ही फोटोग्राफी में गहरी रुचि थी। 17 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला कैमरा खरीदा और फोटोग्राफी के साथ एक्सपेरिमेंट करना शुरू किया, धीरे-धीरे यह उनके डिजिटल कंटेंट क्रिएशन की शुरुआत बन गया। मृदुल ने अपना पहला यूट्यूब वीडियो ''सिस्टर वर्सेस गर्लफ्रेंड'' अपलोड किया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और इसे 43 लाख से ज्यादा व्यूज मिले। यही वीडियो उनके डिजिटल करियर की शुरुआत साबित हुआ, इसके बाद मृदुल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार नए कंटेंट के साथ अपने फैंस को एंटरटेन करना जारी रखा।

    मृदुल तिवारी को पसंद है लग्जरी कार

    मृदुल को लग्जरी कारों का बहुत शौक है। साल 2023 में उन्होंने अपनी लैम्बोर्गिनी पर ''जय श्रीराम'' लिखा और इसे इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया, जो खूब सुर्खियां बटोर गया।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: बिग बास 19 का आज से आगाज, मिलिए ‘बिग बास’ की रौबीली आवाज से पहचान बनाने वाले विजय विक्रम सिंह से...