UPSC Result: 75वीं रैंक लाकर एटा के केतन शुक्ला ने यूपीएससी में लहराया परचम, 1 साल पहले हुआ था आईपीएस में चयन
UPSC Result एटा के केतन शुक्ला ने यूपीएससी परीक्षा में 75वीं रैंक हासिल कर इतिहास रचा है। डीएवी इंटर कॉलेज सकीट में अंग्रेजी शिक्षक रामगोपाल शुक्ला के पुत्र केतन पहले आईपीएस बने और अब आईएएस बनेंगे। जैथरा के सचिन ने भी यूपीएससी परीक्षा पास की और 612वीं रैंक प्राप्त की। केतन की सफलता से परिवार और शिक्षकों में खुशी का माहौल है।

जागरण संवाददाता, एटा। UPSC Result: डीएवी इंटर कॉलेज सकीट में अंग्रेजी विषय के शिक्षक रामगोपाल शुक्ला के पुत्र केतन शुक्ला ने संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में नया इतिहास रचा है। उन्होंने यूपीएससी में 75वीं रैंक प्राप्त की है। केतन शुक्ला का आईपीएस में चयन हुआ था और एक साल बाद ही वह आईएएस बन गए। इसके अलावा कस्बा जैथरा के रहने वाले सचिन भी यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएएस बने हैं।
मूल रूप से मैनपुरी जनपद के ओंछा निवासी रामगोपाल शुक्ला ने पहले एयर फोर्स में सेवा दी और इसके बाद शिक्षक के रूप में डीएवी इंटर कालेज सकीट में अंग्रेजी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। उनके पुत्र केतन शुक्ला शुरू से ही मेधावी रहे और उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा गृह जनपद तथा उच्च शिक्षा आईआईटी रुड़की पास आउट कर की।
लक्ष्य के लिए की तैयारी
बीटेक के बाद वह सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुटे रहे और पिछले साल उनका चयन आईपीएस के लिए हो गया। इसके बावजूद भी उन्होंने अपने लक्ष्य के अनुरूप तैयारी जारी रखी तथा यूपीएससी 2024 की परीक्षा और भी मेहनत से देते हुए इस बार उनकी 75वीं रैंक रहते हुए उन्होंने आईएएस बनने का लक्ष्य पूरा किया है।
परिवार में खुशी का माहौल
परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद एटा में बापू नगर स्थित उनकी ननिहाल में भी खुशी का माहौल देखने को मिला तो दूसरी ओर शिक्षक पुत्र के आईएएस बनने की खुशी में शिक्षकों ने वहां पहुंचकर शुभकामनाएं दीं। केतन शुक्ला को मिली सफलता पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने शुभकामनाएं दी हैं। शुभकामनाएं देने वालों में जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा के अलावा नरेंद्र पाल सिंह सोलंकी, दिनेश यादव, खान फिरोज अहमद, मनोज तिवारी, डा. सुधीर गुप्ता, कमलेश मिश्रा, वंश बहादुर यादव, विजय मिश्रा प्रधानाचार्य, वेद प्रकाश बघेल, विवेक प्रताप सिंह आदि लोग प्रमुख हैं।
सचिन।
सचिन को मिली 612वीं रैंक
इसके अलावा जैथरा के रहने वाले सचिन ने भी यूपीएससी की परीक्षा पास की है। उन्हें 612वीं रैंक मिली है। वे सीए थे। वर्ष 2021 में इंटरनेशनल कॉमर्स ओलंपियाड में उन्होंने तृतीय स्थान पाया था। तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने उन्हें सम्मानित किया था। उनके पिता अशोक कुमार की कस्बा में टेलरिंग की दुकान है। आईएएस बनने पर पूरे परिवार में खुशी छा गई।
ये भी पढ़ेंः UPSC Result: सिक्योरिटी गार्ड की बेटी बनेगी अफसर... सफलता कैसे मिले, अंकिता कांति ने हालातों को हराकर सिखाया
इकलौते पुत्र हैं सचिन
सचिन ने बैंगलूरू यूनीवर्सिटी से बीएम की परीक्षा गोल्ड मेडल के साथ पास की। हाईस्कूल की शिक्षा एटा के डा. लोकमनदास पब्लिक स्कूल में ग्रहण की। सचिन अपने पिता के इकलौते पुत्र हैं। उन्हें शिक्षक संतोष श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट, आलोक न्यूटन, जेपी श्रीवास्तव, रामदास, साधू सिंह, अमित कुमार आदि ने बधाई दी है। सचिन इस समय बैंगलूरू में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।