Updated: Sat, 20 Sep 2025 07:48 PM (IST)
एटा में हिंदू एकता समूह ने तहसीलदार जलेसर को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नवरात्रि में मीट की दुकानें और मांसाहारी होटल बंद कराने की मांग की। समूह का कहना है कि नवरात्रि हिंदुओं की आस्था का समय है और दुकानें खुली रहने से उनकी भावनाएं आहत होती हैं। उन्होंने नौ दिनों तक दुकानें बंद रखने का आग्रह किया ताकि लोग शांतिपूर्वक पूजा कर सकें।
जागरण संवाददाता, एटा। हिंदू एकता समूह द्वारा नगर अध्यक्ष जलेसर प्रांजुल शर्मा के नेतृत्त्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार जलेसर को सौंपा। इस दौरान नवरात्र में मीट की दुकानों के अलावा मांसाहार होटल बंद कराए जाने की मांग उठाई गई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हिंदू एकता समूह के पदाधिकारियों ने बताया नवरात्र का समय हिंदुओं की आस्था का समय होता है, इसमें मां दुर्गा की आराधना होती है। प्रदेश में कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर हिंदुओं की आस्था के साथ खेलते हैं, जिससे समस्त हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचती है।
समूह की मांग है कि नवरात्र के नौ दिनों तक पूरे प्रदेश में मीट की दुकान एवं मांसाहार होटल बंद करवाए जाएं, जिससे नवरात्र का समय सनातन धर्म को मानने वालों के लिए शांतिपूर्वक आस्था के साथ गुजरे।
ज्ञापन देने के मौके पर अवधेश जिला सचिव एटा, प्रांजुल शर्मा, नैतिक वर्मा, भरत वार्ष्णेय, प्रशांत, कार्तिकेय, कार्तिक, सोनू, कृष्णा, अनिल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- '10 से 15 दिनों में दोगुना हो जाएगा पैसा', निवेश के नाम पर ठगी कर फरार हुई कंपनी; पुलिस ने संचालक को दबोचा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।