संवाद सूत्र, मयाबाजार (अयोध्या)। कंपनी में निवेश कराने के नाम पर करोड़ों रुपये ठग कर कंपनी फरार हो गई। यह कंपनी ऑनलाइन व्यापार करती थी। ठगी के शिकार हुए लोगों ने पुलिस से शिकायत की है। गोसाईंगंज पुलिस ने कंपनी संचालक सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपितों में पौसरा घुंघुनवा निवासी राजेश पाठक व शिवकुमार यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
गोसाईंगंज के महबूबगंज मीरापुर स्थित डायमंड मैरिज लान में एलजीएफ वर्क ग्रुप नामक कंपनी का आफिस खोला गया था। इस कंपनी का संचालन राजेश पाठक व मैरिज लान के मालिक शिवकुमार यादव करते थे।
आरोपितों ने कंपनी में रुपये निवेश करने पर किसी को 15 दिन तो किसी को दस दिन में धनराशि दोगुना कर वापस करने का झांसा दिया।
कंपनी वालों ने कुछ दिन तक तो कुछ लोगों को रुपये दिए, लेकिन तीन-चार दिन से निवेशकों को रुपये नहीं मिले तो कंपनी के कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां ताला बंद मिला। शनिवार को गोसाईंगंज थाने में बड़ी संख्या में पहुंचे भुक्तभोगियों ने पुलिस को तहरीर दी।
थानाध्यक्ष शारदेंदु दुबे ने बताया कि देवकाली निवासी अभिषेक चतुर्वेदी व कुछ अन्य की तहरीर पर ओडिशा निवासी शुभेंदु सरकार, राजेश पाठक व शिवकुमार यादव सहित पांच नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शिवकुमार व राजेश को हिरासत में लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।