Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya: एयरपोर्ट की तर्ज पर नौ एकड़ में बनेगा अयोध्या धाम बस पोर्ट, 250 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 04:51 PM (IST)

    अयोध्या में गोरखपुर-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर एयरपोर्ट की तरह बस पोर्ट का निर्माण शुरू होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिलान्यास के बाद कार्यदायी संस्था ओमेक्स को साइट हैंडओवर की जाएगी। लगभग 250 करोड़ की लागत से बनने वाले इस बस पोर्ट से रामनगरी देश-विदेश से जुड़ेगी। यहां यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह परियोजना अयोध्या को एक नए शहरी केंद्र के रूप में स्थापित करेगी।

    Hero Image
    तैयार होने के बाद कुछ इस तरह दिखेगा अयोध्या धाम बस पोर्ट का सेंटर प्वाइंट।

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। दीपावली तक गोरखपुर-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर अयोध्या धाम बस स्टेशन के दक्षिण नौ एकड़ भूमि पर एयरपोर्ट की तरह अयोध्या धाम बस पोर्ट का निर्माण शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिलान्यास करने के बाद तेजी से इसकी तैयारी शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय स्तर के बस पोर्ट का निर्माण शुरू होने में कार्यदायी संस्था ओमेक्स को सिर्फ साइट हैंडओवर किया जाना शेष रह गया है। निगम के अधिकारियों की माने तो इसी माह यह अंतिम प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली जाएगी, जिसके बाद लगभग 250 करोड़ की धनराशि से अयोध्या धाम बस पोर्ट का निर्माण शुरू हो जाएगा।

    परिवहन निगम के अधिकारियों का दावा है कि बस पोर्ट बन जाने से रामनगरी देश के सभी धार्मिक स्थलों के साथ विदेशों से भी जुड़ जाएगी। देश-विदेश के श्रद्धालु, यात्री पर्यटन नगरी अयोध्या से सीधे जुड़ जाएंगे।

    यह परिवहन इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अयोध्या धाम बस पोर्ट को बी-टुगेदर द्वारा यूपीएसआरटीसी के साथ मिलकर पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर विकसित किया जाएगा।

    यह एक आधुनिक सेंटर प्वाइंट के रूप में विकसित होगा, जहां गगनचुंबी 18 मंजिला टावर, लगभग 1800 कारों की पार्किंग, चार मल्टीप्लेक्स और करीब 1000 स्टूडियो अपार्टमेंट्स बनाए जाएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए यहां वेटिंग लाउंज, स्वच्छ शौचालय, फूड कोर्ट, रिटेल स्पेस, डिजिटल टिकटिंग काउंटर, रीयल-टाइम बस ट्रैकिंग, इंफार्मेशन कियोस्क और सीसी टीवी सर्विलांस जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

    साथ ही ऊर्जा दक्षता, वर्षा जल संचयन और पर्यावरण-अनुकूल निर्माण तकनीकों के साथ यह परियोजना न केवल यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएगी, बल्कि अयोध्या को एक नए शहरी और आर्थिक केंद्र के रूप में स्थापित करेगी।

    क्या बोले क्षेत्रीय प्रबंधक

    अयोध्या धाम बस पोर्ट सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। डिजाइन से लेकर सभी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा सिर्फ साइट हैंडओवर के लिए मुख्यालय का निर्देश मिलना शेष है। -विमल राजन, क्षेत्रीय प्रबंधक-अयोध्या।