Etah News: युवक की हत्या का खुलासा, चचेरी बहन के प्रेमी ने किया था तमंचे से गोली मारकर कत्ल, खोला राज
Etah News पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद सर्विलांस और मोबाइल की डिटेल से हत्याकांड का पर्दाफाश करने में सफलता पाई। आरोपित को जेल भेजा गया ह ...और पढ़ें
एटा, जागरण टीम। एटा जिले में निधौलीकलां थाना पुलिस ने चार दिन पूर्व हुए प्रदीप हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। उसकी हत्या चचेरी बहन के प्रेमी ने गोली मारकर की थी। आरोपित की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त तमंचा पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपित ने स्वीकार किया कि प्रदीप ने उसे फोन कर ट्यूबवेल पर मिलने के लिए बुलाया था। शुक्रवार सुबह पुलिस ने ग्राम माडना निवासी गुरुजीत उर्फ प्रशांत कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
चचेरी बहन से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपित प्रशांत ने पुलिस को बताया कि नगला खिल्ली निवासी प्रदीप कुमार की चचेरी बहन पूनम से उसके आठ साल पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा है, जिसकी जानकारी पूनम के घर वालों को हो गई थी तो पूनम के भाइयों ने उसके घर आकर माता-पिता को बुरा भला कहा। यही नहीं भाइयों द्वारा उसे घेरकर अभद्रता भी की गई थी। यह बात उसने प्रदीप को बताई तो वह उससे गलत लहेजे में बात करने लगा।
फोन कर बुलाया था मिलने के लिए
आरोपित का कहना है कि 20 फरवरी की शाम 5 बजे प्रदीप ने फोन कर कहा कि ट्यूबवेल पर मिलते हैं तो उसे शक हो गया कि कहीं वह चचेरे भाइयों के साथ मिलकर उसे नुकसान न पहुंचा दे। इसलिए वह अपने साथ तमंचा व कारतूस लेकर गया था। नहर किनारे मिले प्रदीप से कहासुनी हुई। जब प्रदीप अपनी बाइक की ओर बढ़ा तो उसे लगा कि वह अपना तमंचा निकाल रहा है। मौका देखकर शाम 7 बजे उसने अपनी अंटी में लगा तमंचा निकालकर प्रदीप की पीठ में गोली मार दी।
ये भी पढ़ें...
निधौलीकलां के इंस्पेक्टर क्राइम अवधेश कुमार ने बताया कि आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा व प्रदीप का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।
गुमराह करने को डाला गया था पर्चा
आरोपित प्रशांत ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने प्रदीप के पास उसके पिता को संबोधित करते हुए पर्चा डाला था। वह गुमराह करने के लिए डाला गया था। पुलिस ने बताया कि बिल्सन कुमार द्वारा हत्या का मामला दर्ज कराए जाने के बाद मोबाइल की काल डिटेल के आधार पर हत्याकांड का वर्कआउट हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।