एटा में 2045 तक का खाका खींच सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के विजन को दी हवा, गिनाईं ये उपलब्धियां
एटा में श्रीसीमेंट प्लांट के लोकार्पण पर सीएम ने 2045 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विजन पर जोर दिया। उत्तर प्रदेश की भूमिका और राज्य में विकास क ...और पढ़ें
अनिल गुप्ता, एटा। यह मोदी का विजन है। 2045 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। इसमें प्रदेश की भागीदरी रहेगी। उत्तर प्रदेश विकसित हो रहा है। इस विजन की चर्चा मुख्यमंत्री ने प्रमुखता से की। अगले 20 वर्ष की राजनीतिक इच्छा शक्ति जताई। ऐसे में तालियां कहां रुकने वाली थीं। देर तक बजतीं रहीं। मौजूद उद्यमी भी उत्साहित दिखे। सीएम ने अगले वर्षों का विकास का खाका खींचा। सीएम के भाषण से पंडाल में मौजूद लोग जोश में दिखाई दिए।
नए मानक स्थापित करेगी श्रीसीमेंट
निवेश के लिए उत्तर प्रदेश मॉडल
सीएम ने रोपा रुद्राक्ष का पौधा
सीएम ने गिनाईं उपलब्धि
-
70 हजार नौजवानों को दिया मुफ्त ऋण -
01 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की दिशा में काम कर रहा प्रदेश -
40 मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट को चित्रकूट में दी जगह -
1000 करोड़ की लागत से बनाया गया सोलर प्लांट -
05 करोड़ के मेडिकल स्कूल और अस्पताल को देंगे धरातल -
3500 लोगों को श्रीसीमेंट ने दिया रोजगार
यह भी पढ़ें- UP Politics: सहयोगियों के किस दांव से भाजपा हुई बेचैन, सपा-बसपा की भी बढ़ेगी मुश्किल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।