Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalesar Violence: जलेसर में दरगाह के पास बवाल करने पर 150 से अधिक बवालियों पर रिपोर्ट दर्ज, दो गिरफ्तार

    Jalesar Violence जलेसर में हजरत इब्राहिम की दरगाह के पास निर्माण कार्य को लेकर हुए बवाल के मामले में 150 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया और इलाके में गश्त बढ़ा दी है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 26 Nov 2024 09:35 AM (IST)
    Hero Image
    Etah News: जलेसर में हुए बवाल के बाद मार्च करती पुलिस।

    जागरण संवाददाता, एटा। जलेसर कोतवाली क्षेत्र में हजरत इब्राहिम की दरगाह के निकट स्थित भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य की तोड़फोड़, पथराव, हंगामा करने वाले 150 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। 16 आरोपित नामजद किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला दो समुदायों के बीच होने के कारण पुलिस ने संवेदनशीलता बरतते हुए सोमवार को फ्लैग मार्च किया और इलाके में गश्त बढ़ा दिया। दो आरोपित भी पकड़े गए हैं।

    24 नवंबर को देर शाम मुहल्ला नकटाकुआं निवासी सुनील अपने खेत पर चारदीवारी बनवा रहे थे, तभी रफीक भीड़ लेकर वहां पहुंच गया और भूमि दरगाह कमेटी और वक्फ बोर्ड की बताते हुए निर्माण कार्य ढेर कर दिया। भीड़ उग्र हो गई और जमकर पथराव किया। इस दौरान मौके पर खड़ी एक मैक्स पिकअप और आधा दर्जन मोटरसाइकिलों की तोड़फोड़ कर दी। हमलावर देर तक उत्पात मचाते रहे। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की भीड़ को बल पूर्वक खदेड़ दिया, तब मामला शांत हो पाया।

    इसके बाद सुनील ने 16 आरोपितों के नामजद व 150 अज्ञातों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई। उधर पुलिस घटना के बाद से ही निरंतर दविश दे रही है। आरोपित अपने घर छोड़कर भाग गए हैं। मुख्य आरोपित रफीक और उसके पुत्र अरमान को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इसके बाद क्षेत्राधिकारी नीतिश गर्ग के नेतृत्व में कस्बा में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान संवेदनशील इलाकों में पुलिस की टीमें गश्त के लिए लगा दी गईं हैं। 

    ये भी पढ़ेंः एटा में दरगाह के निकट जमीन को लेकर बवाल, एक मैक्स और आधा दर्जन बाइकों में तोड़फोड़, पुलिस ने खदेड़े बवाली

    ये भी पढ़ेंः खोदाई में मिला चांदी का सिक्का बताकर ठगे ढाई लाख, इस तरह आगरा पुलिस के हत्थे चढ़ा पूरा गिरोह, खुले कई मामले