Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह का छलका दर्द, बोले- हम चुनाव नहीं हारे हैं...

    Etah Lok Sabha Seat Rajveer Singh News एटा लोकसभा सीट पर लगातार तीसरी बार सांसद बनने से चूके कल्याण सिंह के पुत्र और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजवीर सिंह ने यूपी में पार्टी की हार पर खुलकर बोला है। उन्होंने कहा है कि मेरे साथ भितरघात हुई एक साल से था अंदेशा। जनता ने हमें खूब वोट दिया लेकिन कुछ नेताओं ने हरवा दिया।

    By pravesh dixit Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 09 Jun 2024 03:29 PM (IST)
    Hero Image
    मेरे साथ भितरघात हुई, एक साल से था अंदेशा: राजवीर सिंह

    जागरण संवाददाता, एटा। पूर्व सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह ने कहा कि हम चुनाव नहीं हारे हैं, बल्कि भितरघातियों ने हराया है। जनता ने हमें भरपूर वोट दिया। इस हार के लिए भितरघाती ही जिम्मेदार हैं। पार्टी जब समीक्षा करेगी तो सारे तथ्य खुलकर सामने आएंगे। दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सांसद ने जागरण से बातचीत करते हुए कहा कि सिर्फ एटा ही नहीं यूपी में जिन सीटों पर सांसद हारे हैं, वहां हार का कारण जनता की नाराजगी नहीं, बल्कि पार्टी के कुछ लोगों द्वारा की गई भितरघात है। इस तथ्य को पार्टी नेतृत्व को समझना होगा। क्योंकि आगे चुनाव और भी होने हैं। अगर भितरघात होती रहेगी तो यह ठीक नहीं होगा। पार्टी जब समीक्षा करेगी और बुलाएगी तो सबकुछ बताया जाएगा।

    अंदेशा था हरवाने की कोशिश में जुटे हैं कुछ नेता

    राजवीर सिंह ने कहा कि एक वर्ष पूर्व से मुझे अंदेशा था कि कुछ नेता कुछ नेता भितरघात कर रहे हैं और मुझे हरवाने की कोशिश में जुटे हैं। जब मुझे यह अंदेशा हुआ तो नेतृत्व को भी अवगत करा दिया था। पार्टी अपने स्तर से हार के कारणों की समीक्षा अवश्य करेगी। दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जिन्होंने पार्टी के विरोध में काम किया है और वे पार्टी के अंदर बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैं अधिक अंदर से नहीं हारा।

    ये भी पढ़ेंः Iqra Hasan; कैराना से सांसद बनने के बाद परेशानी में इकरा हसन; 'लखनऊ से लौटकर सबसे पहले करेंगी ये काम'

    जनता ने दिया खूब वोट

    अगर हार-जीत के बीच बड़ी लीड होती तो समझ में आता कि जनता ने नाराजगी दिखाई है, लेकिन स्थिति बिल्कुल साफ है कि जनता ने खूब वोट दिए। मोदी-योगी की नीतियों पर लोकसभा चुनाव में जनता ने मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि एटा मेरा घर है जैसे पहले सेवा कर रहा था, वैसे ही अभी भी करता रहूंगा।

    ये भी पढ़ेंःUP Politics: सैफई ने बहू डिंपल पर ऐसा प्यार लुटाया कि बसपा चारों खाने चित, योगी सरकार के मंत्री वोट को तरसे

    लगातार तीसरी बार सांसद बनने से चूक गए राजवीर सिंह

    बता दें कि राजवीर सिंह वर्ष 2014 और 2019 में चुनाव जीते थे और सांसद बने। तीसरी बार 2024 में उन्होंने एटा लोकसभा का चुनाव लड़ा, मगर पराजय का सामना करना पड़ा। यहां से सपा के देवेश शाक्य निर्वाचित हुए हैं।