UP News: देवरिया में फिर हुआ कांड, चौकीदार ने पत्नी को मारी गोली, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती
घटना जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के उरदौली में हुई। महिला अपने पति से तंग आकर मायके में रह रही है। चौकीदार पति गुरुवार की रात अचानक पत्नी के मायके ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के उरदौली में मायके में रह रही एक महिला को गुरुवार की रात चौकीदार पति ने गोली मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला
सलेमपुर कोतवाली के बभनौली पाण्डेय गांव का रहने वाला अरविंद कुशवाहा मधवापुर गांव का चौकीदार है। उसकी शादी कोतवाली के उरदौली गांव में हुई है। पत्नी ममता से उसका विवाद चल रहा है। ममता पति के उत्पीड़न से तंग आकर इस समय मायके में ही रहती है। गुरुवार की देर रात अरविंद अपने ससुराल पहुंचा और पत्नी के सीने में तमंचे से गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
यह भी पढ़ें, Gorakhpur News: ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत मामले में हॉस्पिटल संचालक व ओटी सहायक गिरफ्तार, दो की तलाश
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल ममता को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सक में मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। पुलिस ने ममता के पिता रामाज्ञा की तहरीर पर चौकीदार अरविन्द के विरूद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रामचंद्र यादव ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त असलहा भी बरामद कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें, देवरिया में फिर हुआ अपराध: चार साल की मासूम के साथ हैवानियत, घर पहुंचते ही बिगड़ी हालत; नाबालिग पर आरोप
जल्द ही जेल से छूटा था चौकीदार
आरोपित चौकीदार शुरू से ही चर्चा में रहा है। तीन माह पूर्व नवलपुर चौराहा के समीप असलहा के साथ सेल्फी लेते हुए उसका फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। इस मामले में भी उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज है। जबकि एक महिला ने भी कुछ दिन पहले छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था। हाल ही में यह जेल से छूट कर आया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।