देवरिया में फिर हुआ अपराध: चार साल की मासूम के साथ हैवानियत, घर पहुंचते ही बिगड़ी हालत; नाबालिग पर आरोप
जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की शाम दिल दहला देने वाली घटना हो गई। चार साल की मासूम बच्ची के साथ एक नाबालिग ने दुष्कर्म कर द ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देवरिया। जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की शाम दिल दहला देने वाली घटना हो गई। चार साल की मासूम बच्ची के साथ एक नाबालिग ने दुष्कर्म कर दिया, जिससे अबोध बच्ची की हालत बिगड़ गई।
उपचार के लिए बच्ची को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उधर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
यह है पूरा मामला
रुद्रपुर कोतवाली के एक गांव की चार वर्षीय मासूम बच्ची घर के पास खेल रही थी। शाम को पांच बजे गांव का एक नाबालिग जो कक्षा चार का छात्र है, बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। बच्ची किसी तरह घर पहुंची।
प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर
बच्ची की हालत गंभीर देख परिजन रुद्रपुर पुलिस को सूचना देने के साथ ही गौरीबाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने रेफर कर दिया।
मौके पर पहुंचे सीओ सिटी
बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी, रुद्रपुर कोतवाली प्रभारी महेन्द्र चतुर्वेदी, सदर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मान सिंह बल बल के साथ अस्पताल पहुंच गए। रुद्रपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। बालिका की स्थिति ठीक है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।