बेटी का हुआ अपहरण तो यूपी पुलिस के पास पहुंचा पिता, पुलिस ने बदले में करवा डाला ऐसा काम- हो रही फजीहत
UP Police News in Hindi आरोप है पहले से घात लगाए बैठे पड़ोसी गांव के दो युवकों ने उसका अपहरण कर लिया है। बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए उन्हों ...और पढ़ें

संवादसूत्र, ऊंचाहार : एक गांव निवासी पिता ने पुलिस पर तहरीर बदलवाने और अपहृत बेटी की खोजबीन में हीलाहवाली बरतने का आरोप लगाया है। बताया कि उसकी बेटी 20 अक्टूबर की सुबह गांव से कुछ दूरी पर बने सामुदायिक शौचालय जा रही थी।
आरोप है पहले से घात लगाए बैठे पड़ोसी गांव के दो युवकों ने उसका अपहरण कर लिया है। बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए उन्होंने कोतवाली में नामजद तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने तहरीर बदलवा दी। बेटी की खोजबीन के लिए वह कोतवाली के चक्कर लगा रहा है।
बेटी को खोजने के बजाए पुलिस वाले उन्हें गुमराह कर रहे हैं। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि जिस युवक पर किशोरी के अपहरण का आरोप है, उसकी लोकेशन छत्तीसगढ़ में मिली है। उसे पकड़ने के लिए टीम रवाना की जाएगी। जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।