Deoria News: बसपा नेता का परिवार नीचे एक साथ कर रहा था भोजन, ऊपर चोरों ने कर दिया घर खाली
देवरिया के रघवापुर में बसपा नेता ओम प्रकाश गौतम के घर में चोरों ने छत के रास्ते घुसकर 15 लाख रुपये नकद और 2.5 लाख के गहने चुरा लिए। परिवार के सदस्य उस समय नीचे खाना खा रहे थे। घटना का पता तब चला जब पोता छत पर गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और सीसीटीवी कैमरे के तार कटे पाए गए।

जागरण संवाददाता, देवरिया। शहर के रघवापुर में देवरिया-कसया मुख्य मार्ग पर गुरुवार की रात 8.30 बजे चोर बसपा नेता के घर के अंदर घुस गए और प्रथम तल पर अंदर रखी आलमारी का ताला तोड़ कर चोर 15 लाख रुपये नकदी व 2.50 लाख के सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य नीचे एक साथ घर में बैठ कर भोजन कर रहे थे।
घटना की जानकारी तब हुई तक बसपा नेता का एक पौत्र भोजन कर छत पर पहुंचा। घटना के बाद 112 नंबर पर फोन करने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ओम प्रकाश गौतम बसपा के गोरखपुर मंडल के प्रभारी हैं। वह रघवापुर स्थित अपनी मकान में तीन पुत्रों के साथ दो मंजिला मकान बनवा कर रहते हैं। छत पर बने कमरे में उनके बड़े पुत्र ग्राम पंचायत सचिव दिलीप कुमार अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहते हैं।
नीचे दो पुत्रों व परिवार के साथ बसपा नेता नीचे रहते हैं। घटना के समय परिवार के महिलाएं नीचे खाना बनाकर सभी को खिलाने के लिए बुलाई। एक साथ सभी लोग बैठकर खाना खाए।
यह भी पढ़ें- लोकल वेंडर न मिलने से जोर नहीं पकड़ पा रही PM Suryaghar Yojana, अब तक मिल चुके हैं 8732 आवेदन
इस बीच चोर पीछे से खेत के रास्ते से छत पर चढ़ गए और कमरे में दाखिल होकर आलमारी व दराज से सोने चांदी का आभूषण व नकदी चुरा ले गए। घटना के समय चोरों ने सीसी कैमरे का तार व एक जंगले की जाली भी काट दिए थे।
रात में 112 नंबर पर फोन करने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। जांच की जा रही है। जल्द ही मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।