Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए महिला SDM ने संभाली स्टेयरिंग, हटाया कब्जा तो मचा हड़कंप

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 09:29 PM (IST)

    देवरिया जिले में महिला एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने अतिक्रमण मुक्ति अभियान के तहत 26 गांवों के 44 स्थलों से अवैध कब्जे हटाए। उन्होंने खुद ट्रैक्टर चलाकर चकरोड की जुताई की और फसल को कटवाया। इस अभियान से ग्रामीणों को बेहतर सड़कें मिलेंगी और विकास को गति मिलेगी। मौके पर तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्र तहसीलदार न्यायिक नवीन निश्चल त्रिपाठी नायब तहसीलदार रत्नेश गंगाराम आदि मौजूद रहे।

    Hero Image
    करौता गांव में ट्रैक्टर से जुताई कर चकरोड से अतिक्रमण हटातीं महिला एसडीएम दिशा श्रीवास्तव। सौ. सूचना विभाग

    जागरण संवाददाता, देवरिया। जिले में आपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान जारी है। दूसरे दिन रविवार को 26 गांवों के 44 स्थलों से अतिक्रमण हटाया गया। सलेमपुर तहसील के करौता गांव में एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने पैमाइश के बाद चकरोड पर बोई गई गेहूं की फसल को कटवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया। उन्होंने खुद ही ट्रैक्टर की स्टेयरिंग संभाली व चकरोड की जुताई की। जिससे सड़क का निर्माण कराया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर तहसील क्षेत्र में चकमार्ग के 10 गाटा संख्या से अवैध कब्जे हटाए गए। पिपरा चंद्रभान, बखरा व पटखौली में चकमार्गों को उनके मूल स्वरूप में लाया गया। इस मौके पर तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्र, तहसीलदार न्यायिक नवीन निश्चल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार रत्नेश, गंगाराम आदि मौजूद रहे।

    सलेमपुर संवाददाता के अनुसार, पुलिस बल के साथ राजस्व टीम ने सलेमपुर कोतवाली के डुमवलिया, मईल थानाक्षेत्र के करौता व मुरासो, भटनी थानाक्षेत्र के वीरसिंहपुर में चकमार्ग से तो लार के दोगारी मिश्र में खलिहान से कब्जा हटवाया। एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, तहसीलदार अलका सिंह, नायब तहसीलदार गोपालजी, हरी प्रसाद की मौजूदगी में पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटाया गया।

    इसे भी पढ़ें- UP News: सफारी पार्क में होली की खुशखबरी, शेरनी नीरजा ने तीन शावकों को जन्म दिया

    सलेमपुर तहसील के करौता गांव में ट्रैक्टर से जुताई कर चकरोड से अतिक्रमण हटातीं महिला एसडीएम दिशा श्रीवास्तव। सौ. सूचना विभाग


    भाटपाररानी संवाददाता के अनुसार, तहसील क्षेत्र के नौ ग्रामों में 11 स्थलों से अतिक्रमण हटाया गया। रघुनाथपुर में चकमार्ग, पडरी में खलिहान, बड़का गांव में खलिहान, बंजरिया में रास्ता, मिश्रौली में खलिहान, परगसहा में खलिहान, ससना में चकमार्ग, लक्ष्मीपुर में नलकूप, खरहरी में चकमार्ग व खाद गड्ढा से कब्जा हटाया गया।

    रुद्रपुर संवाददाता के अनुसार, छह स्थलों से अतिक्रमण हटाया गया। खोपा में चकमार्ग, रुद्रपुर व पकड़ी बरामद देउवारी में रास्ता व चकमार्ग, लबकनी में चकमार्ग, रामनगर में चकमार्ग को खाली कराया गया।

    करौता में चक मार्ग पर काफी दिनों से अतिक्रमण किया गया था। अवैध कब्जा मुक्ति अभियान के तहत अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध हो रही कार्रवाई के तहत खेत की जोताई करने के लिए ट्रैक्टर चालक हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इस वजह से मुझे खुद ट्रैक्टर कुछ देर के लिए चलानी पड़ी। उसके बाद ट्रैक्टर चालक तैयार हो गया। अतिक्रमण हटा दिया गया है। आम लोगों के लिए रास्ता शुरू हो गया है। -दिशा श्रीवास्तव, एसडीएम ,सलेमपुर

    इसे भी पढ़ें- महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताने वाली बंगाल सरकार पर CM योगी ने साधा निशाना, कहा-होली पर उपद्रव नहीं संभाल पाए और उठाते हैं सवाल

    बरहज संवाददाता के अनुसार, कपरवार बांगर में चकरोड से नाद-खूंटा हटवाया गया। चूना गिराकर चिह्नित कर प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को मिटटी का कार्य कराने के लिए निर्देश दिए गए। गंगाचक में चकरोड पर कब्जा कर गेहूं की बोआई हुई थी। सीमांकन कर फसल को कटवाकर मिटटी कार्य कराने के लिए प्रधान को निर्देश दिए गए। एकडंगा में भी चकरोड को जोतकर गेहूं बोया गया था। राजस्व टीम ने सीमांकन कर फसल को कटवाया और चकरोड पर मिट्टी कार्य कराने के लिए निर्देश दिए गए।