Deoria News: बस स्टेशन परिसर में मिला सब्जी कारोबारी का शव, घरवालों ने जताई हत्या की आशंका
रुद्रपुर कस्बा के बस स्टेशन परिसर में सुबह- सुबह शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घरवालों का कहना है कि वह मंगलवार को ही सब्जी खरीदने की बात कहकर निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे।

जागरण संवाददाता, देवरिया। जनपद के रुद्रपुर कस्बा के बस स्टेशन परिसर में बुधवार की सुबह एक सब्जी कारोबारी का शव बरामद किया गया। स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना को लेकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं घरवालों का रो- रो कर बुरा हाल है।
यह है पूरा मामला
उपनगर के लाला टोली वार्ड के रहने वाले 55 वर्षीय रामबली गुप्ता पुत्र स्व. मानिक गुप्ता मंगलवार की सुबह पांच बजे घर से चौरीचौरा सब्जी लेने के लिए निकले थे। तभी से स्वजन उनकी तलाश कर रहे थे। रामबली मूलरूप से खुखूंद के रहने वाले थे। पिछले 15 वर्षो से रुद्रपुर के लालाटोली वार्ड में मकान बनवाकर रहते थे।
यह भी पढ़ें, Gorakhpur News: रसोइया के अपहृत बेटे की हत्या, छठ घाट से हुआ था गायब; लापरवाह विवेचक को एसएसपी ने किया सस्पेंड
मृतक की ससुराल कोतवाली क्षेत्र के उपनगर से सटे खजुहा गांव में है। पुत्री की शादी गोरखपुर जनपद के चौराचौरा में की थी। पुत्री का ससुराल वालों से मुकदमा चल रहा है। जिसकी वह पैरवी कर रहे थे। घटना को उसी से जोड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ें, 'समझौता नहीं किया तो कर दूंगा हत्या...', जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर ने केस कराने वाली महिला को धमकाया
क्या कहती है पुलिस
कोतवाल रुद्रपुर महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि बस स्टेशन परिसर से शव मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।