'समझौता नहीं किया तो कर दूंगा हत्या...', जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर ने केस कराने वाली महिला को धमकाया
सोनबरसा खुर्द गांव की निवासी सरस्वती सिंह पत्नी गजेंद्र प्रताप सिंह ने एम्स थाना पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि आरोपित अजीत उर्फ जनार्दन यादव उनके गांव का रहने वाला है। वर्ष 2012 में उसने पुत्र राहुल सिंह का अपहरण करके हत्या कर दिया शव अभी तक बरामद नहीं हुआ। कुछ दिन पहले वह जेल से छूटा है। अब मुकदमे में समझौता करने का दबाव बना रहा है।

जागरण संवाददाता,गोरखपुर। जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला को जान से मारने की धमकी दी है।आरोप है कि वह समझौता करने का दबाव बना रहा है।बात न मानने पर अगवा कर हत्या करने की धमकी दे रहा है।
एम्स थाना पुलिस आरोपित के विरुद्ध धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है। सोनबरसा खुर्द गांव की निवासी सरस्वती सिंह पत्नी गजेंद्र प्रताप सिंह ने एम्स थाना पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि आरोपित अजीत उर्फ जनार्दन यादव उनके गांव का रहने वाला है।
वर्ष 2012 में उसने पुत्र राहुल सिंह का अपहरण करके हत्या कर दिया, शव अभी तक बरामद नहीं हुआ। इस मामले में अजीत समेत नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। कुछ दिन पहले दोहरे हत्याकांड के मुकदमे में अजीत जेल से छूटा है।
20 नवंबर 2023 की रात में वह अकेले घर जा रही थी। रास्ते में आरोपित ने उसे घेर लिया। अपहरण के मुकदमे में समझौता करने का दबाव बनाने लगा। बात न मानने पर बेटे की तरह उसका भी अपहरण कर हत्या करने की धमकी देने लगा। शोर मचाने पर वह फरार हो गया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि आरोपित की तलाश चल रही है।
रेस्टोरेंट संचालक ने भी दर्ज कराया था मुकदमा
15 नवंबर 2023 को सोनबरसा में रेस्टोरेंट चलाने वाले संतोष कुमार ने अजीत यादव उर्फ जनार्दन के विरुद्ध धमकी देने व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि जनार्दन यादव रेस्टोरेंट खाली करने की धमकी दे रहा था।
मुकदमा दर्ज कराने के अगले दिन रेस्टोरेंट संचालक ने एसएसपी को शपथ पत्र देकर मुकदमा खत्म करने को कहा था।उसका कहना था कि गलती से उसने मुकदमा दर्ज करा दिया था।एएसपी/सीओ कैंट इस मुकदमे की विवेचना कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।