Gorakhpur News: रसोइया के अपहृत बेटे की हत्या, छठ घाट से हुआ था गायब; लापरवाह विवेचक को एसएसपी ने किया सस्पेंड
पिपराइच इलाके के बसंतपुर गांव का रहने वाला राजू 18 नवंबर को छठ घाट से गायब हो गया। काफी खोजबीन करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला तो अनहोनी की आशंका में अपहरण का केस दर्ज कराया गया। जिस युवक पर घरवालों ने संदेह जताया पुलिस ने उसके पकड़कर फिर छोड़ दिया। इधर कुशीनगर जिले में श्मशान घाट के पास रविवार को राजू का शव बरामद हो गया।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रेसाइया के अपहृत बेटे की हत्या कर शव को कुशीनगर जिले में श्मशान घाट के पास फेंक दिया गया। क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद परिवार के लोगों ने पिपराइच थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हाटा-पिपराइच मार्ग जाम कर दिया। पुलिस अधिकारी पहुंचे तो हत्यारोपितों की गिरफ्तारी, परिवार को आर्थिक सहायता व एक सदस्य को नौकरी देने की मांग करने लगे। एसपी नार्थ के आश्वासन पर शाम को जाम खत्म हुआ। एसएसपी ने लापरवाही के आरोप में विवेचक को निलंबित कर दिया है।
पिपराइच इलाके के बसंतपुर गांव की माधुरी देवी प्राथमिक विद्यालय में रसोइया हैं। उनका 17 वर्षीय बेटा राजू 18 नवंबर को छठ घाट से गायब हो गया। खोजबीन के बाद परिवार के लोगों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पिपराइच थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।
एक युवक पर उन्होंने संदेह जताया जिसे पुलिस ने पकड़ा लेकिन बाद में छोड़ दिया। रविवार को अहिरौली थाना क्षेत्र के बरवा बाबू गांव स्थित श्मशान घाट के पास झाड़ी में राजू का क्षत-विक्षत शव मिला। जेब में मिले मोबाइल फोन की मदद से अहिरौली थाना पुलिस ने पहचान कर सूचना स्वजन के साथ ही पिपराइच थानेदार को दिया। घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोगों ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करने के साथ ही जाम लगा दिया।
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया है, जिसकी वीडियोग्राफी कराई गई है। रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु की वजह स्पष्ट होगी। लापरवाही के आरोप में अपहरण के मुकदमे की विवेचना कर रहे पिपराइच थाने के दारोगा वीरेंद्र यादव को निलंबित कर दिया गया है। सीओ चौरी चौरा को विवेचना दी गई है। पिपराइच थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम गुत्थी सुलझाने में जुटी है।
दिव्यांग हैं पिता
राजू के पिता संजय प्रसाद दिव्यांग व भूमिहीन हैं। तीन भाइयों में राजू सबसे छोटा था। परिवार के लोगों का कहना है कि अपहरण के बाद राजू की हत्या की गई है। सीओ कसया कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पिपराइच थाने में मुकदमा दर्ज है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पिपराइच पुलिस दर्ज मुकदमे में धारा बढ़ाएगी।
यह भी पढ़ें, Lucknow News: इंटरनेट मीडिया के जरिए शादी, फिर पति-पत्नी और वो के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा; जानें- क्या है पूरा मामला
पिपराइच पुलिस ने नहीं ली रुचि
परिवार के लोगों का कहना है कि पिपराइच पुलिस ने सूचना देने के बाद कोई रुचि नहीं ली। मुकदमा दर्ज कराने के बाद उन लोगों ने थानेदार को राजू का मोबाइल नंबर दिया लेकिन वह टाल-मटोल करते रहे। रविवार की सुबह अहिरौली थाना पुलिस ने शव मिलने की जानकारी दी तो थानेदार व विवेचक सक्रिय हुए।
एसपी नार्थ करेंगे लापरवाही की जांच
घटना की जानकारी लेने पहुंचे एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर को पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि पिपराइच थाना पुलिस सूचना देने पर गंभीर नहीं हुई। थानेदार व विवेचक से कई बार मिले लेकिन वह टाल-मटोल करते रहे। एसएसपी ने मामले की जांच एसपी नार्थ को सौंपी है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।