शिक्षा विभाग समेत 6 हजार कर्मचारियों को नहीं मिला अगस्त माह का वेतन, तकनीकी गड़बड़ी से अटका; RBI से शिकायत
शिक्षक कृषि विभाग के कर्मचारी कलेक्ट्रेट कर्मचारी समेत विभिन्न विभागों के लगभग छह हजार कर्मचारियों का वेतन तीन सितंबर को भेजा गया लेकिन उन कर्मचारियों के खाते में नहीं पहुंचा। शिकायत मिलने के बाद जांच की गई। जांच में तकनीकी गड़बड़ी पाई गई। इसके बाद आरबीआई को इस खराबी को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए पत्र लिखा गया।
पोर्टल पर ब्योरा अपलोड वालों को ही मिल रहा वेतन
यह भी पढ़ें- देवरिया में नौ युवाओं को मिला अवर अभियंता की नियुक्ति पत्र, सभी का खिल उठा चेहरा
तकनीकी कारण से खातों में नहीं गया रुपया
यह भी पढ़ें- Circle Rate in UP 2024: देवरिया में जमीन की खरीद-बिक्री के लिए नए सर्किल रेट लागू, बस 31 गांवों का नहीं बढ़ा दाम