Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरिया में नौ युवाओं को मिला अवर अभियंता की नियुक्ति पत्र, सभी का खिल उठा चेहरा

    Updated: Wed, 04 Sep 2024 04:30 PM (IST)

    Deoria News उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देवरिया के नौ युवाओं को अवर अभियंता के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हो रही पारदर्शी नियुक्तियों की प्रशंसा की गई। डीएम दिव्या मित्तल ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर पूर्ण मनोयोग से काम करने के लिए प्रेरित किया।

    Hero Image
    अवर अभियंता को नियुक्ति पत्र देते बाएं से डीएम दिव्या मित्तल, सदर विधायक डा.शलभ मणि त्रिपाठी। जागरण

    जागरण संवाददाता, देवरिया। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन के पद पर चयनित युवाओं की नियुक्ति पत्र वितरण के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का यहां एनआइसी में भी सीधा प्रसारण किया गया।

    सदर विधायक डा. शलभ मणि त्रिपाठी, बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका, डीएम दिव्या मित्तल समेत अन्य अधिकारियों ने प्रसारण देखा और फिर विधायकों ने अपने हाथों से जिले के नौ युवाओं को अवर अभियंता का नियुक्त पत्र को सौंपा। नियुक्ति पत्र मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर विधायक डा. शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में प्रतिभा का सम्मान हो रहा है। बिना किसी सिफारिश एवं बिना किसी रिश्वत के योग्य लोगों को रोजगार मिल रहा है।

    बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका ने कहा कि प्रदेश सरकार ईमानदारी के साथ पारदर्शी नियुक्ति कर रही है। चयन का एकमात्र पैमाना योग्यता है। उन्होंने चयनित युवाओं को शुभकामनाएं दी।

    डीएम दिव्या मित्तल ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर पूर्ण मनोयोग से काम करने के लिए प्रेरित किया। इस दरौन एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी मौजूद रहे।

    इन्हें मिला नियुक्ति पत्र

    शोभित कुमार कनौजिया, अनीता पटेल, अरविंद पाल, अभिषेक प्रकाश, अवनीश यादव, श्रीधर राय, दीपक राव, शिवम त्रिपाठी, विशाल यादव को नियुक्ति पत्र दिया गया।

    इसे भी पढ़ें: Swati Shukla SDM: कौन हैं पीसीएस स्वाति शुक्ला? जिन पर योगी सरकार ने की कार्रवाई

    इसे भी पढ़ें: UPPCL: अब केस्को के कर्मचारी और इंजीनियर देंगे बिजली खर्च का हिसाब, घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर