Chitrakoot News: तालाब में डूबने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
चित्रकूट के रतौरा कस्बे में एक दुखद घटना घटी। 35 वर्षीय सुमन कुमार आरख की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह शौच के बाद तालाब में हाथ-पैर धोने गए थे तभी उनका पैर फिसल गया। ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सुमन के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है।

संवाद सूत्र, जागरण, मऊ (चित्रकूट)। थाना कस्बा क्षेत्र के रतौरा कस्बे में रविवार शाम एक हादसा हो गया। तालाब में हाथ-पैर धोने गए युवक की पैर फिसलने से डूबकर मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार और गांव में मातम का माहौल है।
रतौरा निवासी 35 वर्षीय सुमन कुमार आरख रोज की तरह शौच के बाद पास के तालाब में हाथ-पैर धोने पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब गए।
ग्रामीणों व स्वजन ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें तालाब से बाहर निकाला और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सुमन आरख के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है। घटना की सूचना पाकर मऊ थाना क्राइम इंस्पेक्टर अंजनी कुमार सिंह मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- CM Yogi Chitrakoot Visit: सीएम योगी विशेष विमान से पहुंचे चित्रकूट, एयरपोर्ट पर तुलसी पीठाधीश्वर से की मुलाकात
उन्होंने बताया कि यह घटना के समय अकेला था। लोगों का अनुमान है कि हाथ-पाथ होते समय यह हादसा हुआ है। घटना की जांच कर रही है। लेखपाल संगम लाल पाल ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।