Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yogi Chitrakoot Visit: सीएम योगी व‍िशेष व‍िमान से पहुंचे च‍ित्रकूट, एयरपोर्ट पर तुलसी पीठाधीश्वर से की मुलाकात

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 09:30 AM (IST)

    ध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में आज प्रचार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ रीवा पहुंचेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1110 बजे विशेष विमान से चित्रकूट एयरपोर्ट पहुंचे। ‌जहां जिलाधिकारी अभिषेक आनंद डीआईजी डा. विपिन कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने स्वागत किया। ‌मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट में ही जनप्रतिनिधियों पार्टी पदाधिकारियों व तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से शिष्टाचार मुलाकात की।

    Hero Image
    CM Yogi Chitrakoot Visit: सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ आज आएंगे चित्रकूट

    जेएनएन, चित्रकूट। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में आज प्रचार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ रीवा पहुंचेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11:10 बजे विशेष विमान से चित्रकूट एयरपोर्ट पहुंचे। ‌जहां जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, डीआईजी डा. विपिन कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने स्वागत किया। ‌

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट में ही जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों व तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से शिष्टाचार मुलाकात की। ‌ कुछ देर रुकने के बाद वह हेलीकॉप्टर से रीवा के लिए रवाना हुए। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिमरिया स्थित झाबुआ स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा होनी है। यहीं पर वह भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करेंगे।‌

    यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: आज आएगी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त, लेकिन इन किसानों नहीं मिलेगा लाभ; यहां चेक करें स्टेट्स

    यह भी पढ़ें: MP Election 2023: 15 साल बाद आज शाजापुर आएंगे पीएम मोदी, चुनाव को लेकर भाजपा में उत्साह; कांग्रेस में सन्नाटा