CM Yogi Chitrakoot Visit: सीएम योगी विशेष विमान से पहुंचे चित्रकूट, एयरपोर्ट पर तुलसी पीठाधीश्वर से की मुलाकात
ध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में आज प्रचार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ रीवा पहुंचेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1110 बजे विशेष विमान से चित्रकूट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां जिलाधिकारी अभिषेक आनंद डीआईजी डा. विपिन कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट में ही जनप्रतिनिधियों पार्टी पदाधिकारियों व तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से शिष्टाचार मुलाकात की।

जेएनएन, चित्रकूट। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में आज प्रचार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ रीवा पहुंचेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11:10 बजे विशेष विमान से चित्रकूट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, डीआईजी डा. विपिन कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट में ही जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों व तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से शिष्टाचार मुलाकात की। कुछ देर रुकने के बाद वह हेलीकॉप्टर से रीवा के लिए रवाना हुए। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिमरिया स्थित झाबुआ स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा होनी है। यहीं पर वह भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।