Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Election 2023: 15 साल बाद आज शाजापुर आएंगे पीएम मोदी, चुनाव को लेकर भाजपा में उत्साह; कांग्रेस में सन्नाटा

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 06:30 AM (IST)

    पीएम के कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं एसपीजी की टीम ने अपने हाथ में ले रखी हैं। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल और कारकेड व्यवस्था पर सीधी एसपीजी की नजर है। सोमवार को भी एसपीजी के वरिष्ठ अफसर हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल पर सक्रिय रहे। उन्होंने चप्पे-चप्पे का मुआयना कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दो बार कारकेड हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक लाकर अभ्यास किया गया और व्यवस्थाओं को परखा गया।

    Hero Image
    MP Election 2023: 15 साल बाद आज शाजापुर आएंगे पीएम मोदी

    मोहित व्यास, शाजापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाजापुर आएंगे, वह बापू की कुटिया क्षेत्र में सभा को संबोधित करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह है। मोदी पीएम के रुप में पहली बार शाजापुर आ रहे हैं। इसके पहले वह वर्ष 2008 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में जिले के मोहनबड़ोदिया क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे। करीब 15 साल बाद मोदी का एक बार फिर शाजापुर जिले में आगमन हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपीजी ने संभाला मोर्चा

    पीएम के कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं एसपीजी की टीम ने अपने हाथ में ले रखी हैं। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल और कारकेड व्यवस्था पर सीधी एसपीजी की नजर है। सोमवार को भी एसपीजी के वरिष्ठ अफसर हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल पर सक्रिय रहे। उन्होंने चप्पे-चप्पे का मुआयना कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दो बार कारकेड हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक लाकर अभ्यास किया गया और व्यवस्थाओं को परखा गया।

    सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और अन्य सुरक्षा बल तैनात हैं। वहीं एसपीजी की टीम भी निगरानी कर रही है। इसके अलावा शहर और जिलेभर के सभी थानों की पुलिस भी अलर्ट है और अपने अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे हैं। थाना क्षेत्रों के होटल-ढाबों की चेकिंग करने के साथ किरायेदारों की जानकारी भी पुलिस द्वारा जुटाई गई है।

    भाजपा में उत्साह, कांग्रेस में सन्नाटा

    पीएम मोदी के आगमन से भाजपा खेमे में खासी हलचल और उत्साह है। वहीं कांग्रेस में सन्नाटे की स्थिति है। दरअसल प्रचार के मामले में अब तक भाजपा कांग्रेस से काफी आगे रही। भाजपा की ओर से लगातार स्टार प्रचारक जिले में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने आ रहे हैं। जबकि कांग्रेस की ओर से अब तक कोई भी स्टार प्रचारक या वरिष्ठ नेता जिले में प्रचार-प्रसार के लिए नही आया है। चुनाव के प्रचार के अंतिम दिनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जिला मुख्यालय पर सभा हो रही है। जिससे चुनावी माहौल और गर्माएगा।

    यह रहेगी पार्किंग और रूट डायवर्शन व्यवस्था

    प्रधानमंत्री मोदी के शाजापुर दौरे को लेकर यातायात पुलिस ने पार्किंग और रूट डायवर्शन की नई व्यवस्था लागू की है। शाजापुर तथा बेरछा तरफ से इंदौर-मक्सी की ओर जाने वाले सामान्य वाहन चालक शहर के आंतरिक मार्ग का उपयोग कर टंकी चौराहा, धोबी चौराहा होते हुए टुकराना जोड़ अथवा गिरवर रोड से प्रवेश कर सीधे एनएच-52 का उपयोग कर जा सकेंगे।

    इंदौर मक्सी की ओर से शाजापुर आने वाले सामान्य वाहन चालक के लिए जेल तिराहे की ओर से प्रवेश बंद रहेगा। इंदौर मक्सी की ओर से शाजापुर शहर में आने वाली यात्री बसें करेड़ी नाका, दुपाड़ा चौराहा से शहर में आना और जाना कर सकेगी। सारंगपुर की ओर से कार्यक्रम में आने वाले सभी वाहन भेरू डूंगरी, केंद्रीय विद्यालय के पास से पार्किंग कर सकेंगे। बापचा लोदिया मार्ग से कार्यक्रम की ओर आने वाले सभी वाहनों का प्रवेश पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। बेरछा तरफ से आने वाली यात्री बसें पुरानी सब्जी मंडी टंकी चौराहा से संचालित की जाएगी।

    सेना के हेलीकाप्टर की दो बार कराई ट्रायल लैंडिंग

    प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकाप्टर उतरने के लिए तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। रविवार को इन हेलीपैड पर सेना के हेलीकाप्टर की ट्रायल लैंडिंग कराई गई। यहां दो बार ट्रायल लैंडिंग हुई। पहली बार सेना के एक हेलीकाप्टर की लैंडिंग कराई गई। जबकि कुछ समय बाद एक साथ दो हेलीकाप्टर की लैंडिंग कराकर देखी गई। ट्रायल लैंडिंग में सामने आई स्थितियों को देखते हुए व्यवस्थाओं को और दुरुस्त किया गया। दरअसल हेलीकाप्टर उड़ने के दौरान तेज हवा के कारण हेलीपैड के आसपास लगाए गए बैरिकेड्स गिर रहे थे। ऐसे में बैरिकेड्स के पहले लोहे के पाइप लगाए गए। वहीं सोमवार को पीएम के काफिले को हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक ले जाने का अभ्यास किया गया।

    Delhi Air Pollution: 27 हजार नवजातों की सांसों पर संकट का जिम्मेदार कौन, वायु प्रदूषण शारीरिक विकास में बाधक