Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi In UP: आज धर्मनगरी च‍ित्रकूट आएंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, तुलसीपीठ में जगद्गुरु से रामभद्राचार्य से लेंगे आशीर्वाद

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 08:12 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर को धर्मनगरी च‍ित्रकूट आएंगे। इस दौरान पीएम सद्गरु सेवा संघ ट्रस्ट में अरविंद भाई मफतलाल के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंने के बाद तुलसीपीठ में जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज से आशीर्वाद लेने के साथ तीन ग्रंथ का विमोचन करेंगे। वहीं पीएम मोदी का स्‍वागत करने के ल‍िए धर्मनगरी पूरी तरह से तैयार है।

    Hero Image
    PM Modi In UP: आज धर्मनगरी च‍ित्रकूट आएंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट। प्रभु श्रीराम की तपोभूमि में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं। वह देश के जानेमाने उद्योगपति चित्रकूट में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट की स्थापना करने वाले स्वर्गीय अरविंद भाई मफतलाल के जन्म शताब्दी कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही तुलसीपीठ में पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महराज से भेंट करने के साथ उनके लिखित तीन ग्रंथ का विमोचन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम के कार्यक्रम को लेकर मध्यप्रदेश जिला सतना स्थित सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट व तुलसी पीठ में तैयारियां पूर्ण है। प्रधानमंत्री शुक्रवार को दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर विशेष विमान से तपोभूमि पहुंचेंगे। एक बजकर 45 मिनट पर रघुवीर मंदिर में पूजन-अर्चन करने के बाद सद्गुरु संघ सेवा ट्रस्ट की प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन करेंगे। इसी परिसर में स्थित श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय में पुस्तकालय में भी जाएंगे।

    फिर वह सद्गरु चिकित्सालय जानकीकुंड परिसर में स्थित अरविंद भाई मफतलाल की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद नए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। पीएम दोपहर दो बजकर 25 मिनट पर वह कार से विद्याधाम स्टेडियम में बनाए गए पंडाल में लोगों को संबोधित करेंगे। तीन बजकर 15 मिनट पर उनकी कार तुलसीपीठ (कांच मंदिर) पहुंचेंगे।

    जहां पर मंदिर में दर्शन के साथ जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद लेंगे। तीन बजकर 20 मिनट से लेकर चार बजे तक ग्रंथों का विमोचन और लगभग दस मिनट तक जगद्गुरु से विशेष वार्तालाप करेंगे। चार बजकर 15 मिनट पर वह खजुराहो एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। इसके पूर्व सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर वह दिल्ली से विशेष विमान से खजुराहो पहुंचेंगे। वहां से फिर चित्रकूट के लिए दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर रवाना होंगे।

    यह भी पढ़ें: US Shooting: अमेरिका में लगातार दूसरे दिन गोलीबारी, 18 लोगों की मौत; 13 घायल

    यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: हमास के खिलाफ गाजा पर हमले जारी रहे, तो अमेरिका भी नहीं बच पाएगा, ईरान ने UN में दी खुली धमकी

    comedy show banner
    comedy show banner