Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने पीजीआई लखनऊ आइसीयू में लिखी थी 'भगवान श्रीकृष्ण की राष्ट्रलीला'

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 02:56 PM (IST)

    PM Modi In Chitrakoot प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज च‍ित्रकूट दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी तुलसीपीठ में जगद्गुरु रामभद्राचार्य की लिखे ग्रंथ अष्टाध्यायी रामानंदाचार्य चरितम् और भगवान श्रीकृष्ण की राष्ट्रलीला का विमोचन करेंगे। बता दें क‍ि ‘भगवान श्रीकृष्ण की राष्ट्रलीला’ को जगद्गरु ने कोरोना काल में पीजीआई लखनऊ के आइसीयू में लिखी थी।

    Hero Image
    Chitrakoot News: जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने पीजीआई लखनऊ आइसीयू में लिखी थी 'भगवान श्रीकृष्ण की राष्ट्रलीला'

    जासं, चित्रकूट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तुलसीपीठ में जगद्गुरु रामभद्राचार्य की लिखे ग्रंथ अष्टाध्यायी, रामानंदाचार्य चरितम् और भगवान श्रीकृष्ण की राष्ट्रलीला का विमोचन करेंगे। जिसमें ‘भगवान श्रीकृष्ण की राष्ट्रलीला’ को जगद्गरु ने कोरोना काल में पीजीआई लखनऊ के आइसीयू में लिखी थी। तुलसीपीठ के उत्तराधिकारी रामचंद्रदास बताते हैं कि गुरुदेव का कोरोना हो गया था। जिसमें उनको लखनऊ पीजीआइ के आइसीयू में भर्ती कराया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थोड़ा आराम मिलने पर स्वास्थ्य लाभ के साथ गुरुदेव ने ‘भगवान श्रीकृष्ण की राष्ट्रलीला’ ग्रंथ को बोल-बोल कर लिखवाया था। इस ग्रंथ में 300 पृष्ठ है। अभी तक लोगों ने भगवान कृष्ण की रासलीला पढ़ी व देखी है लेकिन राष्ट्र लीला पर पहला ग्रंथ गुरुदेव ने लिखा है। रामानंदाचार्य चरितम ग्रंथ को छह माह में लिखा गया है उसमें करीब पांच सौ पृष्ठ है। गुरुदेव का सबसे बड़ा ग्रंथ अष्टाध्यायी है। जिसमें नौ खंड, 10 हजार पृष्ठ और 50 हजार श्लोक हैं।

    पीएम को खिलाया जाएगा गुजराती व्यंजन

    तुलसीपीठ में प्रधानमंत्री भोजन करेंगे। बताते हैं कि उनके लिए जगद्गुरु ने ग्वालियर से खाना बनाने वालों को बुलाया है जो गुजराती व्यंजन बनाएंगे। यहां पर पीएम के अलावा जगद्गुरु से करीब दो सौ खास मेहमान भी भोजन करेंगे।

    गोल्फ कार्ट से सद्गरु परिसर में पीएम करेंगे भ्रमण

    प्रधानमंत्री विद्याधाम हेलीपैड से कार द्वारा स्व. अरविंद भाई मफतलाल की समाधि स्थल कर जाएंगे। बताते हैं कि उसके बाद गोल्फ कार से परिसर में भ्रमण करेंगे। चार गोल्फ कार की व्यवस्था की गई है। जिसमें एक में प्रधानमंत्री, दूसरे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, तीसरे में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और चौथे में ट्रस्टी विषद भाई मफतलाल बैठेंगे।

    एक नजर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

    • प्रधानमंत्री चित्रकूट में कुल दो घंटा 40 मिनट रहेंगे
    • खजुराहो से हेलीकाप्टर से 01.40 हेलीपैड विद्याधाम सद्गुरु हेलीपैड पहुंचेंगे।
    • राज्यपाल मंगूभाई और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगवानी करेंगे।
    • पीएम 1.45 बजे रघुवीर मंदिर और श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
    • 2.25 बजे श्रीसद्गुरु सेवा संघ के ट्रस्ट परिसर में आयोजित स्व.अरविंद भाई मफतलाल के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। इसी दौरान प्रधानमंत्री जानकीकुंड अस्पताल की न्यू विंग का उद्घाटन करेंगे।
    • दोपहर सवा तीन बजे तुलसी पीठ जाएंगे। वह जगदगुरु रामभद्राचार्य से भेंट करेंगे।
    • अपरान्ह 4.15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीपैड पहुंच कर हेलीकाप्टर से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे।

    यह भी पढ़ें: US Shooting: अमेरिका में लगातार दूसरे दिन गोलीबारी, 18 लोगों की मौत; 13 घायल

    यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: हमास के खिलाफ गाजा पर हमले जारी रहे, तो अमेरिका भी नहीं बच पाएगा, ईरान ने UN में दी खुली धमकी