Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खौफनाक साजिश, अय्याशी भरी जिंदगी के लिए कराया बीमा, क्लेम के लिए शराबी को जलाकर मार डाला

    By hemraj kashyap Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Tue, 08 Jul 2025 06:12 PM (IST)

    चित्रकूट में बीमा क्लेम के नाम पर हत्या का मामला सामने आया है। एक दंपती ने बीमा क्लेम के लिए एक शराबी को जिंदा जला दिया। दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया। कर्ज से छुटकारा पाने और अय्याश भरी जिंदगी जीने के लिए यूट्यूब से सीखकर साजिश रची। खुद को मरा हुआ दिखाने के लिए एक शराबी को अपनी कार में जला दिया।

    Hero Image
    दो करोड़ के बीमा क्लेम के लिए शराबी को जिंदा जलाया, दंपती गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट। चित्रकूट में अय्याश भरी जिंदगी जीने और कर्ज चुकाने के लिए दंपती ने खौफनाक साजिश रची। बीमा कराने के बाद खुद को मरा साबित करने के लिए एक शराबी को कार में जिंदा जलाकर मार डाला। थाना राजापुर क्षेत्र में सिलेंडर विस्फोट से कार उड़ाने व जला शव मिलने के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश किया। दंपती को गिरफ्तार कर लिया। दो करोड़ के बीमा क्लेम के लिए दोनों ने साजिश के तहत शराबी की हत्या की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को घटना का राजफाश करते हुए एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कार चालक मध्यप्रदेश जिला रीवा थाना जवा के कनपुरा निवासी सुनील कुमार पटेल और उसकी पत्नी हेमा सिंह ने ऐश भरी जिंदगी जीने और 35 लाख का कर्ज उतारने के लिए यूृट्यूब में साउथ फिल्म देखकर साजिश रची थी, सुनील अपने को मरा दिखाने के लिए रीवा के ही शराबी विनय सिंह चौहान को कार में फूंक दिया था। खुद गायब हो गया, लेकिन साढ़ू ने पुलिस की मदद की। घर पहुंचे सुनील को कमरा में बंद कर पुलिस के हवाले कर दिया।

    यह भी पढ़ें- शादी के 13 साल बाद प्रेमी संग भागी दो बच्चों की मां! थाने पहुंचा पत‍ि बोला- जीवनभर की कमाई भी ले गई

    दैनिक जागरण पहले ही कार जलने के मामले को घटना नहीं, बड़ी साजिश मान रहा था। हेमा की कहानी पर कई सवाल उठाए थे। तो पुलिस के राजफाश के एक दिन पहले घटनाक्रम को बीमा क्लेम की ओर इशारा करने की बात लिखी थी। जिस पर एसपी ने मंगलवार को मुहर लगा दी। उन्होंने सुनील और हेमा को मीडिया के सामने पेश कर बताया कि पत्नी को ब्यूटी पार्लर खुलवाने के लिए सुनील ने 35 लाख का कर्ज लिया था।

    यह भी पढ़ें- Unnao News: प्यार, पंचायत और पुलिस...जब चार बच्चों की मां से युवती को हुआ प्रेम, जानें पूरा मामला

    लैक्मी की फ्रेंचाइजी ली थी, लेकिन कोरोना काल में फ्रेंचाइजी ब्रेक हो गई थी। फिर भी हेमा कई कर्मचारी लगाकर करीब डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह कमा रही थी उससे कर्ज की किश्त जमा करती थी। हार्वेस्टर खरीदवा दिया था। इसलिए कर्ज से परेशान थे।

    पूछताछ में सुनील ने बताया कि पत्नी बार-बार ताना मारती थी कि तुम किसी काम के नहीं हो। सारा काम लोन पर ही करते हो कमाई धमाई है नहीं। इसलिए उसने मोबाइल फोन व यूट्यूब में क्राइम जैसे धारावाहिक व फिल्म देखकर योजना बनाई। बीमा पालिसी से जिंदगी बदल सकता है।

    अक्टूबर 2024 को एचडीएफसी से दो करोड़ रुपये की बीमा कराया। फिर अपने को मरा दिखाकर क्लेम लेने के लिए अपनी कदगाठी के व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी। एक दिन शराब ठेका में तलाश पूरी हुई। जब उसे रीवा थाना सामान नाका के नेहरू नगर वार्ड 14 का रहने वाला विनय चौहान पुत्र शंभू चौहान मिला। शराब पिलाकर उसके दोस्ती बनाई। उसके आगे पीछे कोई नही है। यह जानकर सुनील काफी खुश हुआ।

    28 जून को विनय को खूब शराब पिलाया और अपने साथ घर ले आया। पत्नी से मिलावाया। कुछ रुपये भी दिए। पत्नी को अमीर बनने की योजना बताई। फिर 29 जून को घर से एक छोटा सिलेंडर लेकर उसमे गैस भरवाकर कार में रखा। हारवेस्टर का एक छोटा टायर, दो बाडी स्प्रे की बोतल व कपूर पैकेट लिया और ठेका से विनय को शराब पिला कर गाड़ी में बैठा लिया। वहां से बरगढ़ पहुंचे।

    पहले प्रयागराज की ओर जा रहे थे लेकिन बरसात व सुनसान जगह नहीं होने के कारण लौट आया। लालता रोड होते हुए लखनऊ जाने को निकला। अमान से आगे सुनसान जगह पर गाड़ी खड़ी की। वहां पर चादर बिछाकर फिर शराब पी। नशे में होश नहीं होने पर विनय कार में बैठाया और उसके शरीर कपूर फेंककर सिलेंडर का रेगुलेटर आन कर दिया। फिर एक कपूर में आग लगाकर उसके शरीर पर फेंक दिया और वहां से भाग गया। डर था कि सिलेंडर ब्लास्ट होने पर लोग आ सकते हैं। बस पकड़ कर प्रयागराज चला गया। पांच दिन वहीं पर रहा। पत्नी से योजना बनाने के मुताबिक कार में मिले शव की पहचान की। उसके मरने की बात प्रचारित की।

    कार जलने व पति के मौत की सूचना पर हेमा नहीं हुई व्याकुल

    एसपी ने बताया कि जली कार के रजिस्ट्रेशन से मालिक सतना निवासी संगमेंद्र सिंह से बात की। उन्होंने बताया था कि कार उन्होंने फुफेरे बहनोई सुनील को रखी। इस पर फोन से सुनील की पत्नी हेमा में उन्होंने बात की। बताया कि उनके पति की कार जल गई और उसमें एक शव मिला है। जिसमें उसने निर्भीक होकर सवालों का जवाब दिया, तो उन्होंने सोचा बड़ी बहादुर महिला है। पुलिस टीम के सामने भी उसके हावभाव ऐसे थे लगा नहीं पति की मौत से व्याकुल व दुखी है। तभी कुछ शक हुआ था। फिर सीसीटीवी कैमरा खंगाले गए।

    सामने आया कि रीवां व बरगढ़ में यह कार काफी तेज निकली।पता न चलें की कार में दूसरा कोई व्यक्ति भी है। हालांकि बरगढ़ मोड़ से शुभ ढाबा तक यह कार डेढ़ घंटा में पहुंची। जबकि पांच मिनट का रास्ता है।इसके बाद पुलिस हेमा की अन्य गतिविधियों पर नजर रखे थी। उसने पति के खाते में घटना से पहले 5000 रुपये यूपीआई किया। जो उसके पास खत्म हो गए। अब वह भेज नहीं सकती थी। हालांकि पुलिस ने रिश्तेदारों को टाइट कर दिया था कि यदि सुनील की खबर मिले तो तुंरत सूचना दे। वह अपनी पत्नी से मिलने के लिए आनंदपुर भाभा में साढ़ू के घर गया था। कभी उसको पुलिस ने पकड़ लिया।