Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unnao News: प्यार, पंचायत और पुलिस...जब चार बच्चों की मां से युवती को हुआ प्रेम, जानें पूरा मामला

    उन्नाव के बिहार क्षेत्र के गांव में प्यार का अजब गजब मामला सामने आया है। चार बच्चों की मां से एक युवती को प्यार हो गया। महिला के साथ युवती रहने की जिद करने लगी। इससे गांव में हंगामा मच गया। मामला पंचायत में जा पहुंचा। जब नहीं सुलझा तो मामला पुलिस तक पहुंच गया।

    By anil awasthi Edited By: Anurag Shukla1Updated: Mon, 07 Jul 2025 03:10 PM (IST)
    Hero Image
    उन्नाव में शादीशुदा महिला से युवती प्रेम कर बैठी।

    संवाद सहयोगी, जागरण, पाटन (उन्नाव)। उन्नाव में इन दिनों महिला को दिल दे बैठने का मामला चर्चाओं में है। महिला से युवती के प्यार की चर्चा हर तरफ हो रही है। मामला उन्नाव के बिहार क्षेत्र का है। जहां एक शादीशुदा महिला से युवती को प्यार हो गया। न उसे पंचायत का डर है न पुलिस का। अब युवती महिला के साथ रहने की जिद पर अड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार बच्चों की मां से एक युवती की नजदीकी प्रेम में बदली तो उसने महिला के साथ रहने और जिंदगी बिताने की जिद पर अड़ गई। युवती की जिद और महिला के इन्कार पर रविवार को मामला बिहार थाना तक पहुंच गया। पूरे दिन चली पंचायत के बाद युवती ने महिला से अलग करने पर जान देने की धमकी दी तो पुलिस ने युवती व महिला का शांतिभंग में चालान कर दिया।

    बिहार क्षेत्र के एक गांव रहने वाली 25 वर्षीय युवती की पांच साल पहले बीघापुर क्षेत्र के गांव की रहने वाली चार बच्चों की मां से गहरी नजदीकी हो गई। दोनों में समलैंगिक संबंध हो गए। महिला अपने पति के पास मुंबई गई तो युवती भी बहाने से महिला के साथ मुंबई जाकर रहने लगी। कुछ दिन बाद दोनों गांव आ गईं।

    महिला के स्वजन को सच पता लगा तो उसने युवती के घर आने पर पाबंदी लगा दी। इस पर युवती ने महिला के साथ जीवनभर रहने का फैसला ले लिया। शनिवार को दोनों पक्ष थाना पहुंचे। महिला युवती के साथ रहने को राजी नहीं हुई। दोनों पक्षों ने युवती को समझाया पर वह नहीं मानी। जान देने की धमकी दी तो पुलिस ने महिला व युवती का शांतिभंग में चालान कर दिया। एसओ राहुल सिंह ने बताया कि शांति व्यवस्था बिगड़ती देख महिला व युवती का शांतिभंग में चालान किया गया है।

    पहले भी उन्नाव में आ चुका है इस तरह का मामला

    भाभी से शादी की जिद पर अड़ी 18 वर्षीय युवती उसके मायके पहुंच गई थी। करीब छह माह से युवती की उससे नजदीकियां हो गईं थी। दोनों ने समलैंगिक विवाह करने का निर्णय लिया। स्वजन इसका विरोध कर रहे थे। पति ने भी पत्नी से अलगाव कर लिया। पूरे प्रकरण का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ था।