UP News: ईयरफोन ने दोस्तों की ले ली जान, ट्रेन में फंस कर 200 मीटर तक घसीटती रही बाइक
चंदौली जिले के तारापुर ग्राम के पास एक दुखद घटना में दो युवकों की जान चली गई जब वे रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। ईयरफोन लगाए होने के कारण उन्हें ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और वे डीडीयू-जमानियां पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए। यह घटना रविवार की सुबह हुई और हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, चंदौली। तारापुर ग्राम के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे बाइक सवार दो युवकों की डीडीयू -जमानियां पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से रविवार की सुबह की मौत हो गई। हादसे का कारण ईयर फोन बना। गेटमैन व आस-पास के लोगों ने आवाज देकर ट्रैक पार करने से मना किया। लेकिन, ईयरफोन की वजह से उन्हें कुछ सुनाई नहीं दिया।
हादसा इतना भीषण था कि युवकों की बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर लगभग 200 मीटर दूर सहरोई गांव के पास तक चली गई। हादसे से स्वजन में कोहराम मच गया।
शहाबगंज थाना के ग्राम अरारी निवासी 24 वर्षीय प्रमोद पासवान अपने ननिहाल दयालपुर ग्राम में रहता था। वह फुटबाल का अच्छा खिलाड़ी था और खेल मैदान में प्रतिदिन फुटबाल खेलने जाता था। इसके साथ ही फोर्स में भर्ती होने की तैयारी भी कर रहे थे।
रेलवे द्वारा बंद कराया गया फाटक के समीप खुला रास्ता। जागरण।
रविवार की सुबह ग्राम जीवनपुर निवासी मुनिराज के पुत्र अपने दोस्त 22 वर्षीय आकाश यादव के साथ बाइक से अभ्यास के लिए खेल मैदान रुप्पीपुर जा रहे थे। दोनों तारापुर रेलवे क्रासिंग पहुंचे तो फाटक बंद मिला। इस पर दोनों बगल के संकरे रास्ते से बाइक पार कर ही रहे थे कि ट्रेन आ गई और वह हादसे के शिकार हो गए।
जानकारी पर आरपीएफ और चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार, मृतक फुटबाल के अच्छे खिलाड़ी थे। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हुई है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
वाहन चलाते वक्त ईयरफोन का इस्तेमाल घातक!
आज के युवा हेडफोन या ईयरफोन लगाकर मोबाइल पर बात करते हुए बाइक या कार चलाना फैशन समझते हैं। सड़क पर चलते समय या फिर कार-बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात करना लोगों खासकर आज की युवा पीढ़ी के लिए घातक साबित हो रहा है। वाहन चलाते वक्त यदि आप भी तेज आवाज में संगीत सुनने के शौकीन हैं तो इन बातों का रखें ध्यान।
- वाहन चलाते समय ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे ध्यान भटकता हो।
- ईयरफोन लगा बाइक चलाने पर हो सकती है बड़ी दुर्घटना।
- कार या टेंपो जैसे वाहन चलाते समय तेज आवाज में गाना नहीं बजाए।
- मोटर साइकल चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करें।
- मोटरसाइकल चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें।
- मोटर साइकल चलाते समय हेडफोन या ईयरफोन का प्रयोग कदापि न करें।
- वाहन में तेज आवाज वाले हार्न कदापि न लगवाए।
यह भी पढ़ें: न करें हेडफोन का प्रयोग, दुर्घटना से होगा बचाव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।