Chandauli: गांवों में बिना नक्शा के बन रहे घर, नए भवन निर्माण के लिए जिला पंचायत से मानचित्र मंजूरी है जरूरी
जिले की 734 ग्राम पंचायतों में बनने वाले नए आवासीय और व्यावसायिक भवनों के निर्माण के लिए जिला पंचायत से मानचित्र स्वीकृत कराना जरूरी हो गया है। सितंबर 2022 से लागू इस आदेश पर कितना अमल हो रहा है।

जागरण संवाददाता, चंदौली: ग्राम पंचायतों में हर दिन नए मकान बन रहे हैं। आदेश के बाद भी मकान बनाने वाले लोग जिला पंचायत से भवन का नक्शा नहीं पास करवा रहे हैं। जिला पंचायत से आठ माह में सिर्फ दो मकान का नक्शा ही पास हुआ है। फिलहाल जल्द ही जिला पंचायत की ओर से ग्रामीण अंचलों में छूट से अधिक जमीन पर बन रहे मकानों के स्वामियों को नोटिस थमाने की तैयारी की जा रही है।
जिला पंचायत कार्यालय से नक्शा पास कराना जरूरी
जिले की 734 ग्राम पंचायतों में बनने वाले नए आवासीय और व्यावसायिक भवनों के निर्माण के लिए जिला पंचायत से मानचित्र स्वीकृत कराना जरूरी हो गया है। सितंबर 2022 से लागू इस आदेश पर कितना अमल हो रहा है। इसका अंदाजा हम इस बात से लगा सकते हैं कि आठ माह में मकान के निर्माण के लिए सिर्फ दो ने स्वीकृति ली है जबकि करीब 25 से अधिक लोग नक्शा स्वीकृत कराने की प्रक्रिया जानने के लिए जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे लेकिन जानकारी के बाद भी बिना आवेदन किए ही घर लौट गए।
नक्शा स्वीकृति के लिए बना है पोर्टल
जिला पंचायत में गांवों में बनने वाले मकानों से संबंधित नक्शा स्वीकृति करने के लिए अलग से पोर्टल भी बना दिया गया है। जिसकी जिम्मेदारी एई व जेई को दी गई है। आवेदकों के आवेदन की जांच कर वे अपनी रिपोर्ट देते हैं।
शासन के निर्देश पर नक्शा न पास कराने पर नोटिस
शासन के निर्देश पर सितंबर 2022 से मकानों का मानचित्र स्वीकृत करने की योजना संचालित है। विभाग की ओर से गांवों में बनने वाले 300 वर्ग मीटर से अधिक जमीन पर मकान बनाने वाले स्वामियों को नोटिस दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।