UP Police: 500 रुपये में खैनी, नेवला और बीड़ी के बंडल; बुलंदशहर में पुलिस वैन में बंद बंदियों को खाकी ने मुहैया कराए तंबाकू के पदार्थ
Bulandshahr News In Hindi खाकी भले ही दिन-रात मेहनत कर आमजन की जानमाल की रक्षा करती है। लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों की करतूत पूरे सिस्टम को बदनाम करती है। कुछ इस तरह का नजारा देखने को मिला बुलंदशहर में। जहां बंदियों की एक वैन में खाकी वर्दी वाले उन्हें तंबाकू के पदार्थ मुहैया करा रहे हैं। एक वीडियो भी वायरल हुआ है।

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। खाकी भले ही दिन-रात मेहनत कर आमजन की जानमाल की सुरक्षा की खातिर अपनी नींद और आराम त्याग देती हो, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी मामूली लालच में खाकी को बदनाम कर रहे हैं।
पुलिस वैन में बंद बंदियों को खाकी ने तंबाकूयुक्त पदार्थ मुहैया कराए, वाे भी पांच सौ रुपये में। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं एसएसपी ने मामले की जांच के बाद आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहीं है।
आठ बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण करने गए थे
शनिवार को जिला अस्पताल में आठ बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने कारागार से आए पुलिसकर्मियों ने वैन में बंद बंदियों को तंबाकूयुक्त पदार्थ मुहैया कराए। हालात ये रहे कि बंदियों का मनपसंद तंबाकूयुक्त पदार्थ नहीं आए, तो फिर से सिपाही बाजार में पहुंचा और चेनी खैनी, नेवला और बीड़ी आदि खरीदकर बंदियों को मुहैया कराए।
इसकी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें पुलिस लाइन में तैनात दो सिपाही, कारागार का एक दारोगा और दो होमगार्ड संलिप्त रहे।
ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: वीकेंड और कार्तिक माह के अंतिम दिनों में दर्शन की दीवानगी; भक्तों की भारी भीड़ से बिगड़े हालात
खतरे में पड़ सकती है बंदियों की जान
महिला पुलिसकर्मी अलग खड़ी रही और पुलिसकर्मियों की करतूत को देखती रही। ऐसे में तो बंदियों को जहरीला पदार्थ अथवा अन्य निषेध सामग्री भी मुहैया कराई जा सकती है। हैरत की बात यह है कि पुलिसकर्मियों ने आठ बंदियों के साथ ही घायल महिला बंदी को भी इसी वैन में रखा था और जहां पुलिस तैनात रहती है उस सीट पर उसे बैठा रखा था।
ये भी पढ़ेंः Amangarh Tiger Reserve: टाइगर देखकर रोमांचित हो रहे टूरिस्ट, बाघ की दहाड़ और हाथियों की चिंघाड़ भी सुनाई दे रही
वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में आरोप सिद्ध होने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। ऐसी लापरवाही कतई नहीं बरती जाएगी। -श्लोक कुमार, एसएसपी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।