बुलंदशहर में प्रधान डाकघर के चौकीदार की हत्या कर साढ़े छह लाख की लूट
डाक विभाग के अफसरों का कहना था कि शार्ट सर्किट के डर के कारण यहां से सीसीटीवी कैमरे रात दस बजे बंद कर दिए जाते हैं।
बुलंदशहर (जेएनएन)। बुलंदशहर के खुर्जा के जेवर अड्डा चौराहे के निकट स्थित प्रधान डाकघर में बुधवार देर रात घुसे बदमाशों ने चौकीदार की हत्या कर दी और साढ़े छह लाख की नकदी लूटकर ले गए। कप्तान ने चौकी इंचार्ज व दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
देवीशरण पुत्र गंगाराम निवासी गांव शाहपुर प्रधान डाकघर में चौकीदार था। बुधवार रात वहां पहुंचे बदमाशों ने देवीशरण की हत्या कर दी और शटर काटकर अंदर घुस गए। बदमाशों ने अलमारी को गैस कटर से काटा और उसमें रखी साढ़े छह लाख की नकदी ले गए। गुरुवार सुबह घटना का पता चलते ही पुलिस व डाक महकमे में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल के बाद चौकीदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने बताया कि देवीशरण डाक विभाग से 2016 में चौकीदार से रिटायर हुआ था और वर्तमान में संविदा पर चौकीदार था। पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें: सपा सरकार में हुई भर्तियों की होगी सीबीआइ जांचः मुख्यमंत्री
पुलिस ने डाकघर में लगे सीसीटीवी खंगलाने शुरू किए तो पता चला कि कैमरे बंद थे। डाक विभाग के अफसरों का कहना था कि शार्ट सर्किट के डर के कारण यहां से सीसीटीवी कैमरे रात दस बजे बंद कर दिए जाते हैं। मौके पर पहुंचे एसएसपी मुनिराज ने लापरवाही सामने आने पर चौकी इंचार्ज व फैंटम के दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।