Bulandshahr News: महिला SDO का नाम लेकर गाया अश्लील गाना, जेई पर गिरी निलंबन की गाज
Bulandshahr News बुलंदशहर में एक अवर अभियंता को महिला एसडीओ के नाम पर अश्लील गाना गाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर कमेटी ने प्रबंध निदेशक को कार्रवाई की सिफारिश की जिसके बाद यह निलंबन हुआ। फिलहाल ऊर्जा निगम के स्थानीय अधिकारी आदेश मिलने का इंतजार कर रहे हैं। ये गाना एक बस में गाया गया था।

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। एसडीओ का नाम लेकर अश्लील गाना, गाना अवर अभियंता को महंगा पड़ गया। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर कमेटी ने प्रबंध निदेशक को कार्रवाई की संस्तुति कर रिपोर्ट भेजी गई। इस आधार पर अवर अभियंता संजीव कुमार पर प्रबंध निदेशक स्तर से निलंबन की गाज गिरा दी गई है।
हालांकि ऊर्जा निगम के स्थानीय अफसर आदेश मिलने पर कार्रवाई का दम भर रहे हैं। दरअसल, पिछले दिनों ऊर्जा निगम का लखनऊ में धरना-प्रदर्शन था। इसमें जिले से भी अवर अभियंता शामिल होने के लिए गए थे।
आरोप है कि बस में सफर के दौरान एक अवर अभियंता ने महिला एसडीओ का नाम लेकर अश्लील गाना गाया। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। जिस पर महिला एसडीओ ने वीडियो के साथ प्रबंध निदेशक सेे शिकायत की थी। प्रबंध निदेशक स्तर से मामले में दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने जांच रिपोर्ट प्रबंध निदेशक को प्रेषित की। इसमें आरोपों की पुष्टि कर अवर अभियंता पर कार्रवाई की संस्तुति की गई।
प्रबंध निदेशक स्तर से अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया
बताया जा रहा है कि प्रबंध निदेशक स्तर से अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में मुख्य अभियंता संजीव कुमार का कहना है कि अभी निलंबन संबंधी कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। यह आदेश मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। उधर, अवर अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि मामले को अनावश्यक तूल दिया गया है। किसी महिला अधिकारी के सम्मान को ठेस पहुंचे, इस आश्रय से कोई गाना नहीं गया गया।
शनिवार देर शाम तक विभागीय कार्य किया
शनिवार देर शाम तक विभागीय कार्य किया है। रविवार को भी निलंबन के संबंध में कोई अधिकारिक पुष्टि किसी अधिकारी ने नहीं की है। किसी अधिकारी ने अभी तक मुझे कोई ऐसा पत्र भी नहीं दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।