Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने सड़क पर सो रहे पपी को कार से कई बार कुचला... दिल दहला देगा घटना का वीडियो

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 05:16 PM (IST)

    बुलंदशहर में एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ने सड़क पर सो रहे एक पपी को अपनी कार से कुचलकर मार डाला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पशु प्रेमियों में आरोपित की इस क्रूरता को लेकर काफी रोष है। बता दें कि इस मामले पर डीआइजी ने भी संज्ञान लिया है।

    Hero Image
    सड़क पर सो रहे पपी को कार से कई बार कुचला गया। (सौ- सोशल मीडिया)

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। बुलंदशहर में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ने गली में सो रहे एक पपी को कार से कुचलकर मार डाला। आरोप है कि पहले पुलिस ने मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो वायरल होने के बाद आरोपित की क्रूरता हर किसी ने देखी। ये देख पशु प्रेमियों सहित लोगों में रोष व्याप्त हो गया है। पशु प्रेमी ने मामले की शिकायत डीआइजी से भी की। इस पर कोतवाली देहात पुलिस हरकत में आई। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

    घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

    घटना शनिवार शाम यमुनापुरम कॉलोनी की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक पपी सड़क पर सो रहा था। तभी चालक सुखवीर सिंह अपनी वैगरआर कार लेकर आया और कार का अगला पहिया पपी पर चढ़ा दिया। इसके बाद कार को बैक गियर में लेकर अगले पहिए से आगे पीछे करते हुए फिर से पपी को कुचल दिया।

    कार से पपी को कई बार कुचला गया। (सौजन्य- सोशल मीडिया)

    इसे भी पढ़ें- Aligarh News: कार से कुचलकर कुत्ते की मौत, चालक के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

    कार के पहिए से पपी को कई बार कुचला गया

    इसके बाद पिछले पहिए से पपी को कुचला। इस पूरे घटनाक्रम के बीच अपने पिल्ले की आवाज सुनकर कुछ दरी पर बैठी मां डॉगी भी दौड़कर आई। उसने भौंककर आरोपित को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार में बैठे आरोपित ने इस पर गौर नहीं किया।

    अपनी गाड़ी से निकलकर सड़क किनारे लगा दिया। गाड़ी से निकलकर आरोपी ने पपी को देखा भी, लेकिन उसे सड़क पर तड़पता छोड़कर आरोपित मकान के अंदर चला गया। ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है।

    मामले की शिकायत डीआइजी से भी की गई, आरोपी पर FIR

    एएसपी सिटी रिजुल कुमार ने बताया कि पशु प्रेमी की शिकायत और वीडियो का संज्ञान लिया गया है। मामले पर डीआइजी ने भी निर्देश दिए। आरोपित सुखवीर सिंह के खिलाफ कोतवाली देहात में एफआइआर दर्ज की गई है। आरोपित पुलिस विभाग से 2015 में सेवानिवृत्त हो चुका है। आरोपित को हिरासत में लेकर मामले में कार्रवाई की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें- Agra News: युवक ने जानबूझ कर कुत्ते पर चढ़ा दी कार, फिर पिछले पहिए से कुचला, CCTV में कैद हुई घटना