Aligarh News: कार से कुचलकर कुत्ते की मौत, चालक के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
Aligarh News सीसीटीवी फुटेज के बाद क्वार्सी क्षेत्र के कावेरी अपार्टमेंट के बाहर हुई थी घटना। श्वानों के लिए काम करने वाली संस्था ने शिकायत दर्ज कराई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा भी किया था।

अलीगढ़, जागरण टीम। अलीगढ़ में क्वार्सी क्षेत्र के स्वर्ण जयंती नगर स्थित कावेरी चौराहे के पास कार से कुचलकर कुत्ते की मौत की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। ऐसे में इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। कावेरी अपार्टमेंट के बाहर बैठे कुत्ते को एक कार कुचलते हुए निकल गई। इससे कुत्ते की मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने कार चालक पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा भी किया।
उसी दिन होने वाली थी कुत्ते की नसबंदी
इस संबंध में जीव दया फाउंडेशन की संस्थापक आशा सिसोदिया ने मुकदमा दर्ज कराया है। आशा ने बताया कि उसी दिन कुत्ते की नसबंदी होने वाली थी। संस्था की अध्यक्ष शर्मिला शेजवाल इंजेक्शन लेने गई थीं। इनके पीछे यह घटना हो गई। उसी दिन थाने में संस्था की उपाध्यक्ष गीता मित्तल व सह-संस्थापक कल्पना वार्ष्णेय ने थाने में जाकर शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। सीसीटीवी खंगाला तो उसमें कार का नंबर भी कैद हो गया।
ये भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें...
सीसीटीवी फुटेज निकलवाई
इंस्पेक्टर पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम में एक्सीडेंटल डेथ की बात सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाई गई है। जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।