Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: प्राथमिक विद्यालय में रोजा इफ्तार पर प्रधानाध्यापिका निलंबित, बीएसए ने की कार्रवाई

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 03:04 PM (IST)

    बुलंदशहर के एक प्राथमिक विद्यालय में रोजा इफ्तार के आयोजन की अनुमति देने पर प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है। बीएसए ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो और प्रधानाध्यापिका द्वारा उच्च अधिकारियों की अनुमति नहीं लेने के आधार पर यह कार्रवाई की है। मामले की विस्तृत जांच खंड शिक्षा अधिकारी अरनियां को सौंपी गई है। कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया।

    Hero Image
    रोजा इफ्तार आयोजन की अनुमति देना प्रधानाध्यापिका को भारी पड़ गया। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया में रोजा इफ्तार आयोजन की अनुमति देना प्रधानाध्यापिका को भारी पड़ गया। बीएसए ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो और प्रधानाध्यापिका द्वारा उच्च अधिकारियों की अनुमति नहीं लेने के आधार पर प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है। मामले की विस्तृत जांच खंड शिक्षा अधिकारी अरनियां को सौंपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के शिकारपुर कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया में बुधवार की शाम रोजा इफ्तार का उच्च आयोजन किया गया था । विद्यालय में रोजा इफ्तार का वीडियो बुधवार शाम को ही इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया था। बीएसए ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इरफाना नकवी से दूरभाष पर रोजा इफ्तार के आयोजन के बारे में पूछताछ की।

    प्रधानाध्यापक ने बताया कि एक व्यक्ति ने उनसे रोजा इफ्तार के आयोजन की अनुमति ली थी। बीएसए ने प्रथम दृष्टया प्रधानाध्यापिका द्वारा अत्यधिक लापरवाही बरतने, विद्यालय संचालन के नियम विरुद्ध कार्य करने और कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन का दोषी माना।

    इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर में फर्जी स्टांप गिरोह पर गैंग्सटर एक्ट की कार्रवाई, करोड़ों के राजस्व को पहुंचा था नुकसान

    शिकारपुर कस्बा के प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया में बुधवार की शाम रोजा इफ्तार के आयोजन का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। वीडियो का संज्ञान लेकर प्रधानाध्यापिका से पूछताछ की थी। प्रधानाध्यापिका द्वारा अत्यधिक लापरवाही बरतने और कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी अरनियां को मामले की विस्तृत जांच सौपी दी। - डा. लक्ष्मीकांत पांडेय, बीएसए

    बीएसए ने प्रधानाध्यापिका इरफाना नकवी को निलंबित कर प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर हवेली से अटैच कर दिया है। साथ ही मामले की विस्तृत जांच खंड शिक्षा अधिकारी अरनिया को सौंप दी है।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में सूदखोरों से परेशान सब्जी विक्रेता ने दे दी जान, मरने से पहले वीडियो में बोला- थक चुका हूं...

    बीएसए अधिकारी ने की कार्रवाई। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    शिक्षक संकुल से नाम कटाने को आ रहीं सिफारिश

    बुलंदशहर जिले में न्याय पंचायत में नए शिक्षक संकुल की तैनाती कर दी गई है। 765 नए शिक्षक संकुल तैनात किए गए हैं। शिक्षक संकुल की चयन सूची जारी होने के बाद शिक्षकों की सिफारिशों के साथ नाम हटवाने को प्रार्थना पत्र आने शुरू हो गए हैं। हालांकि बसंती देवी डिग्री कालेज गुलावठी में नए चयनित शिक्षक संकुल की तीन शिफ्ट में बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सूचना के आदान-प्रदान के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।

    जिले में 153 न्याय पंचायत हैं। प्रत्येक न्याय पंचायत में पांच-पांच संकुल शिक्षक तैनात है। दो साल पहले संकुल शिक्षक चयनित गए थे। संकुल शिक्षक का कार्यकाल एक साल है। पिछले दिनों प्रभारी डायट प्राचार्य डा. ललित यादव ने नए संकुल शिक्षक चयनित करने के लिए बीएसए से पत्राचार किया था। बीएसए से पत्राचार के बाद जिले में 765 नए संकुल शिक्षक की सूची जारी कर दी गई थी।

    शिक्षक संकुल की सूची जारी होने के बाद से शिफारिशों का दौर शुरू हो गया है। साथ ही संकुल शिक्षक से नाम हटाने के लिए प्रार्थना पत्र भी आ रहे हैं। इनमें सबसे अधिक प्रार्थना पत्र महिला शिक्षिकाओं के है। बसंती देवी डिग्री कालेज गुलावठी में बुधवार को तीन शिफ्ट चयनित नए शिक्षक संकुल बैठक की आयोजित होगी। डायट प्राचार्य प्रवीण उपाध्याय ने कहा कि गुलावठी में चयनित नए शिक्षक संकुल के साथ बैठक है। यदि किसी शिक्षक को वास्तविक परेशानी है, तो उनके नाम पर विचार किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner