Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bulandshahar: लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बिचौलिए सक्रिय, इन आसान चार स्टेप में करें आवेदन, बचाए रुपये

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 22 May 2023 01:41 PM (IST)

    नियमों को धता बताकर दलाल एआरटीओ परिसर में सक्रिय हैं और 350 रुपये की एवज में डेढ हजार रुपये अस्थायी लाइसेंस बनवाने के नाम पर ठग रहे हैं। उपसंगीय परिवहन कार्यालय के नुमाइंदे आंख नाक और कान बंद किए एअरकंडीशन कार्यालयों में बैठे हैं।

    Hero Image
    Bulandshahar: लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए बिचौलिए सक्रिय, इन आसान चार स्टेप में करें आवेदन, बचाए रुपये

    बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। राज्य सरकार भले ही दलाल राज पर शिकंजा कसने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। अस्थायी लाइसेंस के लिए घर बैठे आनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की गई। इसके बाद भी दिल्ली रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय में दलाल राज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अस्थायी लाइसेंस की अस्थायी फीस मात्र 350 रुपये है जिसका चालान आनलाइन जमा होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब 250 से 300 आवेदन रोजाना आ रहे

    अस्थायी लाइसेंस बनवाने के लिए उपसंभागीय कार्यालय में करीब 250 से 300 आवेदन रोजाना आते हैं। उपसंभागीय परिवहन कार्यालय के बाबू दस्तावेजों में कमी निकालकर अथवा टेस्ट में फेल करके उन्हें बिचौलियों तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं। आवेदन बिचौलियों के पास पहुंचते हैं तो उनका चालान हाथों-हाथ भर दिया जाता है और 350 रुपये जमा कर उनके हाथ में थमा दिया जाता है। कुछ दिन की मोहलत ली जाती है और फोहरी तौर पर टेस्ट कराकर आल इज वेल करके आवेदक के हाथ में लाइसेंस थमा दिया जाता है।

    1200 से 1500 रुपये आवेदक से मेहनताना लिया जाता है

    इस लाइसेंस की एवज में 1200 से 1500 रुपये आवेदक से मेहनताना लिया जाता है। इसमें से उपसंभागीय विभाग का बाबू और अन्य की लाइसेंस प्रतिशता के तौर पर कमीशन बंधा है। ऐसे में बिचौलिए अवैध उगाही करके मोटी रकम आवेदकों से ठग रहे हैं।

    ये बोले आवेदक

    सलेमपुर क्षेत्र के गांव चित्सोन से आए अजय कुमार ने पहले आनलाइन प्रक्रिया के अंतर्गत 350 रुपये जमा कर आवेदन किया। आवेदन का कुछ भी रेस्पांस न मिलने पर सोमवार को वह एआरटीओ कार्यालय पहुंचा। जहां बिचौलियों ने आवेदन प्रक्रिया कराने, फीस और टेस्ट की एवज में डेढ हजार रुपये ले लिए। अजय कुमार ने बताया कि आनलाइन प्रक्रिया में एप ठीक से काम नहीं करता और अधिकारी सुनते नहीं हैं। ऐसे में कुछ पैसे अधिक देने पर ही लाइसेंस बन जाए तो समय की बचत तो होगी।

    चार स्टेप में करें आवेदन

    • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन सबसे पहले परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://Parivahan.Gov.In/ पर जाना है।
    • अपने राज्य की लिस्ट को खोलना है, और अपना वो राज्य चुनना है जहां का आप डीएल बनवाना चाहते हैं। इसके बाद यहां पर लर्निंग लाइसेंस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • यहां एक फॉर्म भरना होता है, जिसमें आपको अपनी जरूरी जानकारियां देनी है। इसके बाद आपको अपना आईडी और एड्रेस प्रूफ, जन्म प्रमाण पत्र, अपनी पासपोर्ट साइज फोटो के साथ ही डिजिटल सिग्नेचर यहां पर अपलोड करने हैं।
    • अब आपको वो तारीख चुननी है, जिसमें आप टेस्ट ड्राइव देना चाहते हैं। इसके बाद आपको यहां पर ऑनलाइन मोड से निर्धारित फीस जमा करनी है।

    अधिकारी बोले...

    बिचौलियों का विभाग में प्रवेश निषेध है। आनलाइन आवेदन करने पर उन्हें निर्धारित समय पर टेस्ट के लिए बुलाया जाता है और अस्थायी लाइसेंस बना दिया जाता है। यदि कोई बिचौलिए विभाग के काम में अड़चन पैदा कर रहे हैं तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। - सतीश कुमार, एआरटीओ।