बुलंदशहर में तारीख पर आए हत्यारोपित को कोर्ट परिसर के बाहर गोली मारी, भाई की मौत का बदला लेना चाहते थे हमलावर
Bulandshahar News In Hindi कचहरी के मुख्य द्वार पर हुई घटना से आसपास के लोगों ने आरोपित मेहर सिंह को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। इसके साथ ही घायल सनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। कोर्ट परिसर के बाहर तारीख पर आए हत्यारोपित को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। गोली युवक के कोहनी को छूती हुई निकल गई। जबकि पेट और सीने पर छर्रे धंस गए हैं। आसपास के लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। सूचना पर एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी, एएसपी अनुकृति शर्मा और नगर कोतवाली पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जमानत पर छूटा था सनी
नरसेना थाना क्षेत्र के गांव करियारी निवासी (26) सनी पुत्र राजेश कुछ दिन पूर्व ही हत्या के मामले में जमानत पर छूटा है। सोमवार को हत्या के मामले में कोर्ट में तारीख थी। सनी तारीख के लिए कचहरी में अपने अधिवक्ता के पास पहुंचा और तारीख पर कोर्ट के लिए निकला। जब सनी सड़क पर पहुंचा तो मिठाई की दुकान पर घात लगाए बैठे (48) मोहर सिंह पुत्र अमीचंद निवासी गांव करियारी नरसेना ने सोनू को देखते ही तमंचे से फायर झोक दिया। गोली सनी के दाएं हाथ की कोहनी को छूती हुई निकल गई।
घायल ने दौड़कर बचाई जान
गोली लगने से घायल सनी ने मौके से दौड़कर अपनी जान बचाई। आसपास के लोगों ने आरोपित को घेर लिया और कोर्ट परिसर के बाहर तैनात पुलिस को पकड़कर सौंप दिया। मौके पर पहुंचे एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी, एएसपी अनुकृति शर्मा ने पकड़े गए मोहर सिंह ने पूछताछ की और नगर कोतवाली भेज दिया। उधर, घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये है रंजिश
करियारी गांव निवासी मलखान पुत्र अमीचंद और राजेश पुत्र बाबू पड़ोसी हैं। 01 सितंबर 2022 को राजेश के तीनों बेटे सनी, बंटी और जोनी का मलखान से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। राजेश और उसके तीनों बेटों ने मलखान की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। आरोप है कि सनी ने चाकू से वार कर मलखान के पेट में घोंप दिया। उपचार के दौरान मलखान की मौत हो गई थी।
कोर्ट पर थी आज तारीख
पुलिस ने राजेश और उनके तीनों बेटों सनी, बंटी और जोनी को जेल भेज दिया था। सनी कुछ दिन पूर्व ही जमानत पर छूटा है और सोमवार को इसी मामले में कोर्ट में तारीख पर आया था। छोटे भाई मलखान की हत्या का बदला लेने के लिए मोहर सिंह कोर्ट के बाहर एक मिठाई की दुकान पर घात लगाकर बैठ गया। भाई मलखान के हत्यारोपित सनी के कचहरी से बाहर आते ही फायर झोक दिया।
इन्होंने कहा...
पुरानी रंजिश में आरोपित ने अपने भाई की मौत का बदला लेने के इरादे से हत्यारोपित सनी पर गोली चलाई थी। सनी के दाएं में कुछ छर्रे लगे हैं। आरोपित को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल की हालत खतरे से बाहर है। -श्लोक कुमार, एसएसपी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।