Kushinagar News: पूर्व प्रधान की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव; नाराज ग्रामीणों ने जाम किया सड़क
रामकोला क्षेत्र के एक गांव के पूर्व प्रधान शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। मामले को लेकर सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

कुशीनगर, जागरण संवाददाता। कुशीनगर जिले के रामकोला क्षेत्र के खोटही गांव के पूर्व प्रधान 52 वर्षीय रामहरख यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उनका शव गांव के ही करबला टोले के समीप सड़क पर खून से लथपथ पड़ा था। राहगीरों की सूचना पर पुलिस को इसकी जानकारी हुई। घरवालों से पूछताछ कर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की। एसपी धवल जायसवाल ने रात में ही घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली और थानेदार को आवश्यक निर्देश दिए। सोमवार की सुबह घटना के विरोध में ग्रामीणों ने कप्तानगंज-नौरंगिया मार्ग जाम कर दिया। जाम की सूचना पर एसडीएम कप्तानगंज व सीओ खड्डा मौके पर पहुंच समझाने-बुझाने में जुट गए पर ग्रामीण नहीं माने। खबर लिखे जाने तक जाम लगा रहा। उधर मृतक के बड़े बेटे ने गांव के ही पूर्व प्रधान प्रतिनिधि समेत पांच नामजद व अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला
पूर्व प्रधान देर शाम करीब सात बजे बाइक से निमंत्रण में गए थे। गांव के ही चैती टोला निवासी रामेश्वर कुशवाहा की बेटी की शादी में शामिल होने के बाद देर रात अकेले ही घर के लिए चले। रात करीब 11 बजे करबला टोला के समीप सड़क पर उनका शव खून से लथपथ पड़ा देख राहगीरों ने नजदीक स्थत खोटही चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने शव की पहचान कर घटना की जानकारी स्वजन व उच्चाधिकारियों को दी। हत्या की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घरवालों में चीख-पुकार मच गई। गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। मौके पर तनाव की स्थिति बन गई।
कुछ ही समय में एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए। कई थानों की पुलिस तथा डाग स्क्वाड व फारेंसिक टीम भी आ गई। टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हत्यारों की तलाश में जगह-जगह जांच शुरू हो गई। सुबह घटना के विरोध में स्वजन व गांव के लोगों ने केरवनिया के सामने कप्तानगंज-नौरंगिया मार्ग को जाम कर दिया। एसडीएम कप्तानगंज मोहम्मद जफर, सीओ खड्डा संदीप वर्मा जाम किए लोगों को समझाने में जुट गए।
पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम देने का आरोप
बड़े बेटे संतोष यादव ने पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए गांव के ही पूर्व प्रधान प्रतिनिधि वैद्यनाथ साहनी व ओमप्रकाश साहनी (दोनों सगे भाई हैं) निवासी खोटही टोला देवीपुर तथा बबलू मौर्य निवासी खोटही टोला परसिया, अमरचंद गुप्त निवासी खोटही टोला चैती थाना रामकोला व अंजुम आरिफ निवासी छितौनी थाना पनियहवा व अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी। मृतक के चार बेटे हैं। बड़े बेटे की शादी हो गई है। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर वैद्यनाथ, ओमप्रकाश, बबलू मौर्य व अंजूम आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।