Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr News: खुर्जा जंक्शन पर बेपटरी हुए मालगाड़ी के दो वैगन, टूंडला से तुगलकाबाद जा रही थी गुड्स ट्रेन

    खुर्जा जंक्शन पर एक मालगाड़ी के दो खाली डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे रेलवे कर्मियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना रविवार देर रात करीब 1240 बजे की है। मालगाड़ी टूंडला से तुगलकाबाद जा रही थी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि डिब्बे किस कारण से पटरी से उतरे। जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 28 Apr 2025 10:59 AM (IST)
    Hero Image
    Bulandshahr News: मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी होने के बाद ट्रैक।

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। टूंडला से तुगलकाबाद जा रही मालगाडी रात को 12:40 बजे खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यार्ड से निकलने लगी, तो इसी दौरान मालगाड़ी के दो खाली डब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के डिब्बे के पटरी से उतरने से रेलवे कर्मियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। जानकारी होने पर रेलवे कर्मी मेंटिनेंस कार्य करने में जुटे गए हैं। हालांकि डब्बे किन कारण से उतरे इसकी अभी स्पष्ट जानकारी रेलवे द्वारा नहीं दी गई है। रेलवे के अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर टूंडला से 20 वैगन वाली मालगाड़ी रविवार रात को तुगलकाबाद जाने के लिए निकली थी। जिसमें 16 डिब्बे लोडेड और चार डिब्बे खाली थे। जब मालगाड़ी खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर करीब 12:40 बजे पहुंची तो इसी दौरान मालगाड़ी के दो खाली डब्बे में पटरी से उतर गए।

    डिब्बे बेपटरी होने के बाद काम करती टीम।

    प्रेशन ना आने पर गार्ड ने देखा

    प्रेशर ना आने पर गार्ड को इसकी जानकारी हुई। जिस पर गार्ड ने उतर कर देखा तो मालगाड़ी के दो वैगन उतरे हुए थे। जिसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी गई। जानकारी होने पर रेलवे की तकनीकी टीम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने जांच पड़ताल करते हुए उतरे दोनों डब्बों को पटरी पर लाने की तैयारी शुरू करा दी।

    अधिकारियों का कहना है कि मालगाड़ी के डब्बे पटरी से उतरने का स्पष्ट कारण नहीं पता चल सका है जांच की जा रही है जांच के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

    सोमना स्टेशन के निकट हुई ब्रेक बाइंडिंग

    रेलवे अधिकारियों की माने तो सोमना स्टेशन के निकट ब्रेक बाइंडिंग दिखाई दी। जिसको गाड़ी के यार्ड लोको पायलट व पॉइंट्स मैन डाबर ने अटेंड किया। बताया गया कि ट्रेन को खुर्जा तक चलने के लिए फिट दिया। जिसके बाद गाड़ी खुर्जा यार्ड में प्रवेश के लिए पहुंची, तो दो वैगन पटरी से उतर गए।

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: 200 KG बालू, 8 घंटे की मेहनत... सैंड आर्टिस्ट ने रेत से बनाई संत प्रेमानंद की अद्भुत आकृति

    ये भी पढ़ेंः Bulldozer Action: रामपुर में नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई, सुबह-सुबह 40 दुकानें बुलडोजर से कराईं ध्वस्त

    मालगाड़ी पिछले दो दिनों से टूंडला में खड़ी थी। रविवार को मालगाड़ी टूंडला से चली है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। -अनिल कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता, अलीगढ़।