Bulldozer Action: रामपुर में नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई, सुबह-सुबह 40 दुकानें बुलडोजर से कराईं ध्वस्त
Rampur News रामपुर में सिविल लाइंस स्थित गन्ना समिति के बाहर 40 दुकानों को अतिक्रमण बताते हुए नगर पालिका ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। कोर्ट के फैसले के बाद दुकानदारों ने सेशन कोर्ट में अपील की लेकिन निचली अदालत का फैसला बरकरार रहा। इसके बाद सोमवार सुबह पालिका का अमला बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचा और दुकानों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया।
जागरण संवाददाता, रामपुर। Rampur News: सिविल लाइंस में गन्ना समिति के बाहर की 40 दुकानें आखिरकार सोमवार की सुबह दिन निकलते ही ध्वस्त कर दी गईं। नगर पालिका ने इन दुकानों को अतिक्रमण बताते हुए बुलडोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की।
यह दुकानें लंबे समय से गन्ना समिति का कार्यालय के बाहर संचालित थीं। नगर पालिका ने शासन के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इन दुकानों को अतिक्रमण का हिस्सा बताते हुए हटाने का निर्णय लिया था। दुकानदारों से खाली करने को कहने पर उन्होंने विरोध शुरू कर दिया था।
व्यापार मंडल भी इनके समर्थन में आ गया था लेकिन पालिका ने कोई राहत नहीं दी। इसके बाद दुकानदार कोर्ट की शरण में चले गए थे। पिछले दिनों कोर्ट से नगर पालिका के पक्ष में फैसला आ गया।
दर्जन भर बुलडोजर लेकर प्रशासन ने की कार्रवाई।
सोमवार को बुलडोजर लेकर पहुंचा पालिका का अमला
इसके बाद दुकानदारों ने सेशन कोर्ट में अपील दायर की, लेकिन वहां निचली अदालत का फैसला बरकरार रखा। जिसके बाद सोमवार सुबह पालिका का अमला बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गया। सुबह से ही दुकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी।
नगर पालिका के ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि कोर्ट का फैसला पालिका के पक्ष आने के बाद अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। इस तरह दुकानों को ध्वस्त करा दिया।
ये भी पढ़ेंः जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं... ओकेंद्र राणा ने ली सपा सांसद सुमन के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी
ये भी पढ़ेंः DM सविन बंसल के उठाए सख्त कदम से खलबलीः ऊर्जा निगम, जल संस्थान और गेल पर तीन माह का बैन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।